Google Pixel 6 में कंपनी अपने GS101 Whitechapel SoC प्रोसेसर का इस्तेमाल कर सकती है। सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक, यह कंपनी का पहला स्मार्टफोन होगा जो अपने प्रोसेसर के साथ आएगा। Google का यह प्रोसेसर Whitechapel कोडनेम के साथ लिस्ट किया गया है। कंपनी ने इस प्रोसेसर को Samsung की मदद से डेवलप किया है। Also Read - Google Doodle: कौन हैं Vera Gedroits, जिनकी याद में गूगल ने बनाया डूडल?
9t05google की नई रिपोर्ट के मुताबिक, Google अपने इस प्रोसेसर को स्मार्टफोन के साथ-साथ Chromebooks के लिए भी इस्तेमाल करेगा। Google Pixel 6 में इस्तेमाल होने वाले प्रोसेसर के बारे में पहले ये खबर सामने आई थी कि इसे Whitechapel कोडनेम के साथ डेवलप किया जाएगा, लेकिन कंपनी इसे व्यावसायिक तौर पर अलग नाम से पेश कर सकती है। Also Read - Infinix Note 10 Pro के स्पेसिफिकेशन Google Play Console पर लिस्ट, सामने आए फीचर्स
GS-101 में हो सकते हैं Exynos SoC वाले फीचर
रिपोर्ट के मुताबिक, Google इस चिपसेट को Google Silicon (GS)-101 के नाम से पेश कर सकता है। Samsung की मदद से बन रहे इस प्रोसेसर में Exynos प्रोसेसर वाले फीचर्स मिल सकते हैं। Also Read - Android 12 की डिटेल्स हुई लीक, मिलेंगे ये 10 नए फीचर्स
इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि Google के CEO सुंदर पिचाई ने कुछ समय पहले ही टीज किया था कि कंपनी हार्डवेयर के क्षेत्र में काफी ज्यादा इन्वेस्ट करने वाली है। कंपनी ने इसके लिए 2021 का रोडमैप तैयार किया है। पिछले दिनों लीक हुई रिपोर्ट के मुताबिक, Pixel 6 स्मार्टफोन में पंच-होल डिस्प्ले पैनल दिया जा सकता है। इस बार कंपनी पंच-होल को सेंटर में प्लेस कर सकती है।
Google Pixel 6 को भी पिछले मॉडल की तरह ही 5G नेटवर्क सपोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है। Pixel 6 के कैमरे से लेकर अन्य फीचर्स को पिछले मॉडल के मुकाबले अपग्रेड किया जा सकता है। साथ ही, यह Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आने की उम्मीद है। कंपनी इस फोन को जून-जुलाई में पेश कर सकती है।