Google Pixel 6A को जल्द ही भारत में भी लॉन्च किया जाएगा। इस नए पिक्सल सीरीज के साथ भारत में भी अब गूगल अपने पिक्सल फोन को फिर से लॉन्च करने जा रहा है। Google I/O 2022 इवेंट में गूगल ने दो दिन पहले अपने नए पिक्सल सीरीज के फोन Pixel 6a को लॉन्च किया है। इस फोन को लॉन्च करने के ठीक बाद गूगल इंडिया के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट आया, जिसमें गूगल ने लिखा था कि, हमें इस बात का ऐलान करके काफी खुशी हो रही है कि Pixel 6a को इस साल के अंत तक में भारत में भी लॉन्च किया जाएगा। Also Read - Google रूस में बंद करेगा बिजनेस, कंपनी के अकाउंट हुए सीज
आपको बता दें कि पिछले कुछ पिक्सल सीरीज के स्मार्टफोन्स को भारत में लॉन्च नहीं किया गया था। Google Pixel 4a स्मार्टफोन के साथ-साथ उसके बाद गूगल पिक्सल के जितने भी स्मार्टफोन लॉन्च किए गए, उनमें से किसी को भी भारतीय मार्केट में पेश नहीं किया गया। Google Pixel 4 और 4XL में Soli radar chip का इस्तेमाल किया गया था, जिसमें 60GHz spectrum का यूज किया था। यह चिपसेट भारत में कमर्शियल यूज के लिए उपलब्ध नहीं था। Also Read - Google की प्राइवेट ब्राउजिंग नहीं है 'प्राइवेट', दर्ज हुआ मुकदमा
Google Pixel 6a से होगी वापसी
इस वजह से गूगल ने अपने उस पिक्सल सीरीज के स्मार्टफोन्स को भारत में लॉन्च नहीं किया। उसके बाद गूगल ने पिक्सल 5 सीरीज के फोन्स को भी भारत में लॉन्च नहीं किया था, जिसमें Pixel 5 और Pixel 5a शामिल थे। हालांकि अब Google Pixel 6A के साथ गूगल भारत में भी वापसी करने जा रहा है और इसका ऐलान कंपनी ने अपने स्मार्टफोन के लॉन्च के तुरंत बाद ही कर दिया। Also Read - Apple की राह पर Google, Play Store से हटेंगे 9 लाख 'Inactive' ऐप्स, जानें
🎶 #GoogleIO pic.twitter.com/MXeAByJhcS
— Google India (@GoogleIndia) May 11, 2022
रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्सपर्ट्स का मानना है कि गूगल ने भारतीय मार्केट में अपने पिक्सल स्मार्टफोन को इसलिए लॉन्च नहीं किया क्योंकि उन्हें लगा कि भारत स्मार्टफोन का एक बड़ा मार्केट है और वहां ज्यादातर लोग चीन के स्मार्टफोन ब्रांड्स शाओमी, रियलमी, ओप्पो और वीवो के सस्ते स्मार्टफोन खरीदना पसंद करते हैं। ऐसे में इन कंपनियों का भारत में काफी बढ़िया मार्केट और गूगल पिक्सल को लोग ज्यादा पसंद नहीं करेंगे।
Google Pixel 6A की कीमत और फीचर्स
खैर, जो भी हो अब भारतीय यूजर्स को भी फिर से गूगल पिक्सल के स्मार्टफोन्स को खरीदने का मौका मिलेगा। अमेरिका में गूगल के इस नए फोन Google Pixel 6A की कीमत 499 डॉलर यानी (लगभग 38,614 रुपये) है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि भारत में भी इस फोन को 40,000 रुपये से कम की रेंज में लॉन्च किया जाएगा।
Google Pixel 6A के फीचर्स की बात करें तो इस फोन में 6.1 इंच का FHD+ OLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजलूशन 2,340 x 1,080 और रिफ्रेश रेट 60Hz तक है। स्क्रीन Corning Gorilla Glass 3 प्रोटेक्शन के साथ आई है। इसमें Titan M2 सिक्योरिटी कोप्रोसेसर मिल रहा है। हैंडसेट में 4306mAh की बैटरी दी गई है।
इसके अलावा इस फोन में 6GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फोन में डुअल ट्रिपल रियर कैमरा मिल रहा है। इसमें 12.2MP का मेन कैमरा और 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग 8MP का फ्रंट कैमरा लगा है। यह Android 12 पर रन करता है।
You Might be Interested
57000
Buy Now