Google Pixel Notepad Price Leak: गूगल अपने पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन पर काम कर रहा है। कंपनी इस फोल्डेबल फोन को साल के आखिर में बाजार में उतार सकती है। फोन के लॉन्च से पहले ही इसके कई लीक्स सामने आ चुके हैं। अब गूगल के इस फोल्डेबल फोन Google Pixel Notepad की कीमत सामने आई है। इस फोल्डेबल फोन को Samsung Galaxy Z Fold 3 से कम कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी की तरफ से इस फोल्डेबल फोन के बारे में फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की गई है। Also Read - Google की Android यूजर्स को चेतावनी, यह दमदार Spyware कर रहा जासूसी
Pixel Notepad में क्या होगा खास?
- Google Tensor (GS101) SoC
- 12GB RAM
- 512GB स्टोरेज
- 12.2MP + 12MP रियर कैमरा
- 8MP सेल्फी कैमरा
कीमत (Google Pixel Notepad Price)
9to5Google की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Google Pixel Notepad की कीमत $1,400 (लगभग 1,04,528 रुपये) हो सकती है, जो Samsung Galaxy Z Fold 3 की कीमत $1,800 (लगभग 1,34,401 रुपये) से कम है। हालांकि, Google के इस फोल्डेबल स्मार्टफोन की कीमत हाल ही में लॉन्च हुए Oppo Find N से ज्यादा होगी। ओप्पो का पहला फोल्डेबल फोन $1,200 (लगभग 89,601 रुपये) में आता है। Also Read - Google रिपोर्ट में सामने आई बड़ी बात, 28.3 फीसदी डिवाइस में इंस्टॉल है Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम
फीचर्स (Google Pixel Notepad features)
गूगल के इस फोल्डेबल फोन के अब तक सामने आए लीक के मुताबिक, इसमें Google Tensor (GS101) चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह चिपसेट Google और Samsung ने मिल कर बनाया है। इस फोन में 12GB तक RAM और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिल सकता है। Also Read - गामा पहलवान का आज 144वां जन्मदिन, गूगल ने डूडल बनाकर दिया सम्मान
हालांकि, गूगल के इस फोल्डेबल फोन में अपकमिंग Pixel 6 सीरीज के मुकाबले कमजोर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 12.2MP का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। साथ ही, 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलेगा। सेल्फी के लिए इसमें 8MP का कैमरा दिए जाने की उम्मीद है। Google Pixel 6 सीरीज में 50MP का प्राइमरी कैमरा मिल सकता है।
रिपोर्ट के मुताबिक, Google Pixel Notepad को पहले अमेरिकी बाजार में उतारा जाएगा। इसके बाद ग्लोबली इस फोन को लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, फिलहाल फोन के लॉन्च डेट को लेकर कोई लीक सामने नहीं आई है।