दिग्गज टेक जाइंट Google ने Wear ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाली स्मार्टवॉच के लिए फोनलेस नेविगेशन का सपोर्ट रोलआउट किया है। अब यूजर बिना फोन कनेक्ट किए वॉच में गूगल मैप्स (Google Maps) का उपयोग कर सकेंगे। कंपनी का कहना है कि इससे यूजर्स को नेविगेट करने में आसानी होगी और यह सपोर्ट उनके बहुत काम आएगा। Also Read - Google ने ग्रुप मैसेज में जोड़ा सिक्योरिटी फीचर, यूजर के मैसेज पहले की तुलना में अब होंगे ज्यादा सुरक्षित
यूजर स्मार्टवॉच पर इस्तेमाल कर सकेंगे गूगल मैप्स
सैम मोबाइल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल की ओर से जारी अपडेट के बाद यूजर कंपनी निर्मित Wear ओएस-संचालित स्मार्टवॉच पर मैप्स का इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके लिए फोन को कनेक्ट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, हालांकि वॉच का LTE या वाई-फाई से जुड़ी होना अनिवार्य है, तभी यूजर मैप्स यूज कर पाएंगे। Also Read - गेमर्स के लिए बुरी खबर, Google Stadia इस महीने हो जाएगा बंद
फिलहाल, इस फीचर को कुछ चुनिंदा यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया है। आने वाले दिनों में फीचर को सभी स्टेबल यूजर्स के लिए रिलीज किया जाएगा। Also Read - 50MP कैमरा, 8GB RAM, 128GB स्टोरेज और 30W फास्ट चार्जिंग वाले Google Pixel 7 फोन को सिर्फ 31,999 में खरीदने का सुनहार मौका, Flipkart पर मिल रहा गजब Discount
ऐसे करें नया फीचर यूज
- नई सुविधा का उपयोग करने के लिए अपनी LTE कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाली स्मार्टवॉच को ओपन करें।
- सेटिंग में जाएं।
- यहां आपको ऑटो-लॉन्च और टर्म ऑफ सर्विस के बीच नया लॉन्च मोड मिलेगा, उसपर टैप करें।
- इसके बाद आपको कई ऑप्शन दिखाई देंगे, जिसमें से आप Watch Only विकल्प को चुनें।
- इतना करने के बाद नेविगेशन स्टार्ट हो जाएगी।
नोट: आप Samsung Galaxy Watch 4, Galaxy Watch 4 Classic, Galaxy Watch 5 और Galaxy Watch 5 Pro में फोनलेस नेविगेशन का इस्तेमाल कर सकेंगे।
हाल ही में ग्रुप मैसेज में जुड़ा सिक्योरिटी फीचर
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने इससे पहले ग्रुप मैसेज में एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन को जोड़ा था, जिससे यूजर्स के मैसेज पहले की तुलना में अब ज्यादा सिक्योर हो गए हैं। मैसेज व चैट लीक होने की संभावना भी कम हो गई है। यह फीचर इंडिविजुअल चैट के लिए जैसे काम करता है, वैसे ही यह ग्रुप मैसेज में करता है। फिलहाल, सिक्योरिटी फीचर को बीटा प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराया गया है। उम्मीद है कि कंपनी जल्द ही इसे स्टेबल यूजर्स के लिए रिलीज करेगी।