Google ने बताया कि वो YouTube पर ऑनलाइन सट्टेबाजी वाले ऐड नहीं दिखाए जाते हैं। केन्द्र सरकार ने Google को ऑनलाइन बेटिंग कंपनियों के एडवर्टिजमेंट्स बंद करने का निर्देश दिया था। साथ ही, कंपनी को जुए या सट्टे वाले ऐड को प्रमोट करने से मना किया था। रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले सप्ताह मिनिस्ट्री ऑफ इंफॉर्मेशन ब्रॉडकास्टिंग (MIB) ने टेक कंपनी को पत्र लिखकर निर्देश दिया था कि गूगल तुरंत ऑनलाइन सट्टेबाजी वाले ऐड का प्रमोट करना बंद कर दे। यही नहीं, सरकार ने गूगल से सर्च रिजल्ट और YouTube पर इस तरह के ऐडवर्टिजमेंट्स को तुरंत हटाने के लिए कहा था। Also Read - Google Photos में अपनी पसंद की तस्वीरों की बनाना चाहते हैं एल्बम, अपनाएं सिंपल ट्रिक
IANS को कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि हमारी ऐड पॉलिसी लोकल गवर्नमेंट्स के नियम और रेगूलेशन पर निर्भर करती है। हम इस तरह के ऐडवर्टिजमेंट्स अपने प्लेटफॉर्म पर नहीं दिखाते हैं, जो ऑनलाइन सट्टेबाजी या जुए को प्रमोट करते हैं। गूगल प्रवक्ता ने अपने स्टेटमेंट में कहा,”हमारे पूरे ऐड सिस्टम के लिए हमने कड़ी पॉलिसी बनाई है और हम किसी पॉलिसी उल्लंघन पर तुरंत ऐक्शन लेते हैं।” Also Read - Google ने रोलआउट किया गजब का फीचर, यूजर्स स्मार्टवॉच पर कर सकेंगे गूगल मैप्स का इस्तेमाल
गूगल सर्च और YouTube से ऐड हटाने का निर्देश
सरकार ने गूगल इंडिया को ऑनलाइन गेम्बलिंग, डायरेक्ट या बैटिंग प्लेटफॉर्म्स जैसे कि Fairplay, PariMatch, Betway आदि के ऐडवर्टिजमेंट्स ऑनलाइन वीडियो प्लेटफॉर्म YouTube और गूगल सर्च से हटा लें। Also Read - Google ने ग्रुप मैसेज में जोड़ा सिक्योरिटी फीचर, यूजर के मैसेज पहले की तुलना में अब होंगे ज्यादा सुरक्षित
पहले भी केन्द्र सरकार सभी टीवी चैनल, OTT प्लेटफॉर्म को ऑनलाइन सट्टेबाजी को प्रमोट करने वाले ऐडवर्टिजमेंट्स को तुरंत हटाने के लिए कहा था। सरकार को यह सूचना मिली थी कि गूगल और YouTube पर इस तरह के ऑनलाइन सट्टेबाजी वाले ऐडवर्टिजमेंट्स प्रमोट किए जा रहे हैं।
ऑनलाइन गेमिंग पर सरकार सख्त
IANS की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले दिनों PMO ने केवल स्किल वाले गेम्स को रेगूलेट करने वाले प्रस्ताव को खारिज कर दिया था। सरकार रियल मनी गेम्स को रेगूलेट करेगी। इसके लिए सरकार ने एक पैनल बनाया है ताकि रेगुलेटरी बॉडी स्किल बेस्ड ऑनलाइन और सट्टेबाजी वाले गेम्स को वर्गीकृत कर सके। यह रेगूलेटरी बॉडी गेम्बलिंग वेबसाइट पर कड़े ऐक्शन लेने का सुझाव देगी।