तकनीकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी गूगल का कहना है कि वह स्कूली पाठ्यक्रमों में इंटरनेट सुरक्षा को शामिल कराने के लिए चार-पांच राज्यों के साथ बातचीत कर रही है। अमेरिकी कंपनी गोवा सरकार के साथ मिलकर छात्रों को इंटरनेट पर सुरक्षित रहने के लिए शिक्षित भी कर रही है। Also Read - Google ने हटाए करीब 4 लाख बैड कॉन्टेन्ट, यूजर्स से मिलीं हजारों शिकायतें
Also Read - भूल जाइए सभी पासवर्ड! Google Password Manager को मिला जबरदस्त अपडेटगूगल इंडिया की निदेशक (विश्वास एवं सुरक्षा) सुनीता मोहंती ने कहा, ‘‘हम पाठ्यक्रम में :इंटरनेट सुरक्षा को: शामिल कराने की कोशिश कर रहे हैं। हम कई राज्य सरकारों और केंद्रीय बोडरें के साथ काम करने का प्रयास कर रहे हैं ताकि इसे रोजमर्रा की बातचीत का हिस्सा बनाया जाना सुनिश्चित किया जा सके। अभी चार-पांच राज्यों के साथ बातचीत चल रही है।’’ हालांकि उन्होंने राज्यों के नाम नहीं बताए। Also Read - Google ऐप डेवलपर्स को 711 करोड़ रुपये देने को तैयार, जानें क्या है मामला
इसे भी देखें: बेस्ट सेल्फी कैमरे के साथ आते हैं ये 5 बेस्ट स्मार्टफोन
गोवा में 460 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया है जो करीब 80,000 छात्रों तक ये जानकारी पहुंचाएंगे। छात्रों के अलावा गूगल इस संबंध में महिलाओं और ग्राहकों को भी शिक्षित करने के लिए काम कर रहा है।
इसे भी देखें: इन एप्स की मदद से पुराने फोटो को स्कैन कर बनाएं डिजिटल
गूगल का यह प्रयास लोगों को इंटरनेट पर सुरक्षित रहने के लिए प्रेरित करने के लिए किया जा रहा है। दुनियाभर में सात फरवरी को सुरक्षित इंटरनेट दिवस के तौर पर मनाया जाता है।
इसे भी देखें: शाओमी रेडमी नोट 4X स्मार्टफ़ोन का लिमिटेड एडिशन Hatsune Green कलर वैरिएंट 14 फरवरी को सेल के लिए होगा उपलब्ध