Google इन दिनों इंसानों की तरह व्यवहार करने वाले चैटबोट पर काम कर रहा है। इन दिनों चैटबोट (Chatbot) को लेकर कंज्यूमर्स और उद्योगों में काफी रुचि देखने को मिल रही है। बीते दशक में ही चैटबोट में ट्रांसफॉर्मेशन देखने को मिले थे इस साल इसमें मेजर चेंज आने की संभावना है। वर्तमान में चैटबोट में लिमिटेड प्रश्नों के उत्तर वाला इंटरफेस देखने को मिलता है। लेकिन, Google अब बदलावों के साथ नए तरह के chatbot पर काम कर रही है। खबरों के मुताबिक गूगल ब्रेन रिसर्च टीम ने अपने नए chatbot का नाम “Meena” रखा है। Also Read - Samsung Galaxy A51 स्मार्टफोन बिक्री के लिए उपलब्ध, जानें कीमत और ऑफर्स
रिसर्च टीम से मिली नई जानकारी के मुताबिक यह Chatbot किसी भी तरह की चैट करने में सक्षम होगा। इसके साथ ही ये चैटबोट एंड टू एंड ट्रेंड नेचुरल कनवर्जेशनल मॉडल के साथ आएगा। इस मैथेड के प्रयोग से गूगल वर्तमान में चैटबोट में मौजूद कई महत्वपूर्ण खामियों को दुरुस्त करेगा। Also Read - Motorola Moto Z5 स्मार्टफोन 5000mAh बैटरी के साथ हो सकता है लॉन्च
गूगल की रिसर्च टीम – ब्रेन टीम के सिनियर रिसर्च साइनटिस्ट थेंग लोंग और सीनियर रिसर्च इंजीनियर डायनियल एडिवारडाना ने एक गूगल पोस्ट में इस चैटबोट को लेकर कई जानकारी शेयर की है। इस ब्लॉग में वे लिखते हैं कि कई बार कॉमन सेंस और सामान्य ज्ञान में कमी के चलते चैटबोट द्वारा कंज्यूमर्स को दिए जाने वाले उत्तरों में असंगति दिखने को मिलती है। इसके साथ ही चैटबोट के रिस्पॉन्स और कॉन्टेस्ट स्पेसिफिक नहीं होते हैं। Also Read - Xiaomi Mi 10 pro स्मार्टफोन 16GB रैम के साथ हो सकता है लॉन्च
Google का अपकमिंग चैटबोट Meena में फोकस कन्वर्जेशन के कॉन्टेक्ट को समझने में होगी। इससे चैटबोट पहले के मुकाबले ज्यादा सेंसेबल रिप्लाई कर पाएगा। गूगल की रिसर्च टीम का उद्देश्य ऐसा चैटबोट के निर्माण करना है जिससे यूजर्स किसी भी परिस्थिति में चैट कर पाएंगे। इस ब्लॉग पोस्ट में गूगल की Brain Team ने Meena के साथ हुए दो कन्वर्जेशन भी दिखाए हैं। जिसमें गूगल ने दिखाया है कि मीना ने रिप्लाई में जोक (joke) भी सुनाए हैं।