गूगल ने बुधवार को Google Year in Search 2020 लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें भारत समेत दुनियाभर के टॉप ट्रेंड्स शामिल हैं। जैसा की बहुत से लोगों को उम्मीद रही होगी इस लिस्ट में टॉप ट्रेंड में ‘coronavirus’, ‘US election results’ और ‘PM Kisan Yojana’ जैसे टर्म शामिल हैं। हालांकि Indian Premier League ने अन्य सभी ट्रेंड्स को साल 2020 में पार कर दिया और गूगल इंडिया का टॉप सर्च टर्म बन गया है। वहीं वैश्विक टॉप सर्च की बात करें तो Coronavirus सबसे ऊपर रहा है। इसकी उम्मीद भी थी क्योंकि इस महामारी ने लाखों लोगों की जान ले ली। Also Read - Google पर Indian Cricket Team सर्च करने पर हो रही है आतिशबाजी
Google Year in Search 2020
ट्रेंडिंग टॉपिक्स
भारत में गूगल की मानें तो ‘Indian Premier League’ सबसे ज्यादा सर्च की गई क्योरी रही है। इसके बाद ‘Coronavirus’, ‘US election results’, ‘PM Kisan Yojana’, और ‘Bihar election results’ को सबसे ज्यादा सर्च किया गया है। वहीं Indian Premier League, coronavirus, और US presidential elections भी गूगल में सर्च किए गए मुख्य न्यूज इवेंट रहे हैं। इसके अतिरिक्त lockdown, Nirbhaya case, Beirut explosion, bushfires और locust swarm attack को भी काफी सर्च किया गया है। Also Read - साइबर अटैक से बचाएगा Google Chrome का नया प्राइवेसी फीचर, जानें कैसे करें इस्तेमाल
ट्रेंडिंग पर्सनालिटी
गूगल इंडिया में अमेरिका के नव-निर्वाचित Joe Biden टॉप सर्च में रहे हैं। इसके अतिरिक्त अर्नब गोस्वामी, कनिका कपूर, अमिताभ बच्चन, कंगना रनौत, रेखा चक्रबर्ती और अंकिता लोखंडे को भी गूगल पर भारत में सर्च किया गया है। अंतरराष्ट्रीय पर्सनालिटी की बात करें तो नॉर्थ कोरियन नेता किम जोंग-उन, राशिद खान और कमला हैरिस को सर्च किया गया है। Also Read - 1.5 करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया JioMeet वीडियो कॉलिंग ऐप
ट्रेंडिंग मूवी
गूगल 2020 में ट्रेंडिंग मूवीज की बात करें तो ‘दिल बेचारा’ इस लिस्ट में टॉप पर है। इसके अतिरिक्त तमिल ड्रामा Soorarai Pottru को सर्च किया गया है। इसके अतिरिक्त Tanhaji, Shakuntala Devi और Gunjan Saxena ने टॉप 5 में जगह बनाई है। हालांकि एक मात्र हॉलीवुड मूवी क्रिस हेम्सवर्थ की Extraction को इस लिस्ट में स्थान मिला है। वेब सीरीज की बात करें तो Money Heist (Netflix) टॉप पर है। इसके बाद Scam 1992: The Harshad Mehta Story (SonyLIV) और Mirzapur 2 (Amazon Prime Video) शामिल हैं।
ग्लोबल ट्रेंड
भारत में टॉप सर्च ट्रेंड के अतिरिक्त गूगल ने ग्लबोल Google Year in Search 2020 की लिस्ट भी जारी की है। इस लिस्ट में Coronavirus टॉप पर है। इसके बाद Election results, Kobe Bryant, Zoom और IPL टॉप 5 में शामिल हैं। न्यूज के स्तर पर बात करें तो इस लिस्ट में कोरोनावायरस, इलेक्शन रिजल्ट, इरान, बेरूत और हंतावायरस शामिल हैं। ग्लोबल ट्रेंड्स में एक्टर्स की बात करें तो Tom Hanks, Joaquin Phoenix, Amitabh Bachchan, Ricky Gervais, और Jada Pinkett Smith शामिल हैं।