GOQii ने अपना नया फिटनेस बैंड लॉन्च किया है। इस फिटनेस बैंड को Vital के नाम से लॉन्च किया गया है। इस फिटनेस बैंड को उच्च रक्तचाप और कार्डियक देखभाल को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। यह फिटनेस बैंड एक्सक्लूसिव सेल के लिए अमेजन इंडिया पर उपलब्ध होगा। इस ई-कॉमर्स साइट पर इस फिटनेस बैंड की बिक्री 16 जुलाई से शुरू होगी। आइये जानते हैं इस फिटनेस बैंड की कीमत से लेकर फीचर्स के बारे में… Also Read - Oppo Watch 2 हुआ लॉन्च, 3D AMOLED डिस्प्ले, 60Hz रिफ्रेश रेट, 2 चिपसेट वाला धांसू Smartwatch
Also Read - OnePlus Fitband : वनप्लस लेकर आ रहा फिटनेस बेंड, जानें कीमत और फीचर्सकीमत Also Read - 15 दिनों की बैटरी लाइफ और SpO2 मॉनिटर फीचर के साथ Amazfit Band 5 हुआ लॉन्च
GOQii के इस फिटनेस बैंड की कीमत 3,499 रुपए रखी गई है। इस फिटनेस बैंड में कंपनी ने ब्लड प्रेशर मॉनिटर फीचर जोड़ा है, जो कि अभी तक बहुत कम फिटनेस ट्रेकर में होता है। इसके अलावा इसमें हार्ट रेट मॉनिटर, डॉक्टर के साथ डाटा शेयर करने के फीचर्स जोड़े गए हैं। इस फिटनेस बैंड को खास तौर पर हार्ट रेट व ब्लड प्रेशर मॉनिटर करने के लिए ही बनाया गया है।
पानी का नहीं होगा असर
यह फिटनेस बैंड वाटर प्रूफ है। इस पर पानी का कोई असर नहीं होगा। इसमें कलर OLED टच स्क्रीन दी गई है। यह फिटनेस ट्रैकर आपने कितने स्टेप चले हैं, इसे काउंट कर लेगा। इसके अलावा इसमें स्लिम ट्रैकिंग फीचर्स भी दिया गया है।
इस फिटनेस बैंड की बैटरी लाइफ सात दिन से ज्यादा है।