Social Media Platforms को लेकर सरकार नए नियम ला सकती है। सरकार ने सोशल मीडिया को लेकर एक ड्राफ्ट तैयार किया है, जिसका नोटिफिकेशन अगले हफ्ते तक जारी किया जा सकता है। मोदी सरकार के इस ड्राफ्ट में सोशल मीडिया, स्ट्रीमिंग और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स शामिल होंगे। इसके अतिरिक्त नए नियम में न्यूज वेबसाइट को भी शामिल किया जा सकता है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक सरकार अगले दो से तीन दिनों में इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर सकती है। Also Read - WhatsApp Privacy Policy New Update: 15 मई के बाद बंद हो जाएगा व्हाट्सऐप? जानें
माइक्रो ब्लॉगिंग साइट Twitter और सरकार के बीच विवाद चल रहा है। वहीं WhatsApp की प्राइवेसी पॉलिसी अपडेट पर भी काफी बवाल मचा था। माना जा रहा है कि सरकार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की मनमानी रोकने के लिए यह नियम ला रही है। हालांकि, संबंधित विभाग इस पर लंबे वक्त से काम कर रहा है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक सरकार सोशल मीडिया के लिए बनाए गए नियम पर नजर रखने के लिए अधिकारी नियुक्त कर सकती है। Also Read - इन स्मार्टफोन में अब काम नहीं करेगा WhatsApp, इस तरह लें डेटा बैकअप
Social Media के लिए नियम होंगे सख्त
वहीं सोशल मीडिया कंपनियों को भी एक अधिकारी नियुक्त करना होगा, जो सरकारी एंजेंसियों को जवाब दे सके। साथ ही सरकार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से गैर-कानूनी/विवादित/अफवाह फैलाने वाले पोस्ट/मैसेज का सोर्स मांग सकती है। फिलहाल व्हाट्सऐप जैसी कंपनियां ऐसी जानकारी साझा नहीं करती हैं। Also Read - WhatsApp यूजर्स को बड़ी स्क्रीन पर मिलेगा कॉलिंग का मजा, जानिए कैसे काम करेगा नया फीचर
नए नियम के मुताबिक सोशल मीडिया पर ऐसे कंटेंट शेयर नहीं किए जा सकेंगे, जो नाबालिग को नुकसान पहुंचाएं। इसके साथ ही गलत जानकारी देने वाले कंटेंट को लेकर भी नए ड्राफ्ट में कुछ नियम होंगे। इस ड्राफ्ट को लेकर आधिकारिक तौर पर अभी कोई ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन अगले हफ्ते तक सरकार इसका नोटिफिकेशन जारी कर सकती है।
इस ड्राफ्ट का उद्देश्य सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों और फेक न्यूज को रोकना होगा। इस ड्राफ्ट में किसी सजा का प्रावधान नहीं है। साइट्स के पास ऐसे कंटेंट को हटाने के लिए 36 घंटे का मौका होगा। ऐसा ना करने पर उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है। रिपोर्ट्स की मानें तो सरकार 50 लाख से ज्यादा यूजर्स वाली कंपनी को भारत में अपना ऑफिस खेलना होगा।