एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने यहां कहा कि वोडाफोन आइडिया में विलय सौदे को मंजूरी देने से पहले सरकार को इन कंपनियों के बीच मोबाइल टावर सौदे के सिरे चढ़ने तथा आइडिया में एफडीआई सीमा बढ़ाये जाने का इंतजार है।
वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘आइडिया व वोडाफोन को मंजूरी उनकी मोबाइल टावर बिक्री पूरा होने के बाद दे दी जाएगी।’ यहां मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में भाग लेने आए इस अधिकारी ने कहा कि सरकार को अमेरिकन टावर कारपोरेशन (एटीसी) के साथ वोडाफोन व आइडिया के मोबाइल टावर बिक्री सौदे को सिरे चढ़ने की उम्मीद है।
जानकार लोगों का कहना है कि सौदे का पूरा होना प्रक्रियात्मक मामला है और यह जल्द ही पूरा होने की उम्मीद है क्योंकि एटीसी ने उक्त दोनों कंपनियों की टावर आस्तियों में निवेश करने के लिए सरकार से अनुमति मांगी है।
उद्योग सूत्रों के अनुसार, ‘एटीसी सौदे के सिरे चढ़ने के साथ साथ आइडिया ने कंपनी में एफडीआई की सीमा बढ़ाकर 100 प्रतिशत करने की अनुमति मांगी है। इस बारे में गृह मंत्रालय से मंजूरी का इंतजार है।’