Nokia स्पेन में आयोजित होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2020 में 23 फरवरी को अपना इवेंट होस्ट करेगी। इस दौरान कंपनी तीन स्मार्टफोन Nokia 5.2, Nokia 8.2 और Nokia 1.3 लॉन्च करेगी। खबरें हैं कि इन स्मार्टफोन में कंपनी कई सारे नए फीचर्स एड कर सकती है। अब कंपनी के अपकमिंग स्मार्टफोन Nokia 5.2 की हेंड्स ऑन तस्वीरें सामने आई हैं। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को कैप्टन अमेरिका (Captain America) कोडनेम दिया है। Nokia 5.2 mस्मार्टफोन की कीमत $180 (करीब 12,900 रुपये) के (Nokia 5.2 Price in India) आस-पास हो सकती है। बजट सेगमेंट में Nokia के इस फोन की सीधी टक्कर Xiaomi और Realme के स्मार्टफोन से होगी। Also Read - Nokia 6.1 Plus Nokia 4.2 Nokia 7.1 Nokia 6.2 और Nokia 7.2 स्मार्टफोन पर मिल रही हैं शानदार डील्स
नोकिया के इस स्मार्टफोन के रेंडर्स पहले Evan Blass ने ट्विटर पर शेयर किए थे। Nokia 5.2 स्मार्टफोन की इन लीक फोटो से सामने आई डीटेल्स के मुताबिक फ्रंट में कंपनी ने ड्रॉप नॉच डिस्प्ले दी है। इस फोन का फ्रंट डिजाइन Nokia 7.2. की तरह ही है। फोन में सेल्फी कैमरा के ठीक ऊपर इयरपीस स्पीकर दिया गया है। नोकिया का यह स्मार्टफोन मैटल बैक डिजाइन के साथ पेश किया जा सकता है। Also Read - 50 करोड़ भारतीय के पास है स्मार्टफोन, 77 प्रतिशत करते हैं इंटरनेट का इस्तेमाल
Nokia 7.2 स्मार्टफोन में HMD Global ने ग्लास बैक फिनिश दिया था। यह डिजाइन इस स्मार्टफोन को मिड-रेंज सेगमेंट में बेस्ट लूकिंग डिवाइस बनाता है। इसके साथ हीअपकमिंग Nokia 5.2 के बैक में सर्कूलर कैमरा कटआउट देखने को मिला है। इस कैमरा सेटअप के ठीक बीच में कंपनी ने LED फ्लैश दिया है। इस कैमरा मॉड्यूल में चार कैमरा सेंसर दिए गए हैं। इसके साथ ही कैमरा सेटअप के ठीक नीचे फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। Also Read - फरवरी 2020 में Infinix S5 Pro, Poco X2, Realme C3, Samsung Galaxy Z Flip, Xiaomi Mi 10 जैसे स्मार्टफोन होंगे लॉन्च
Nokia 5.2 स्मार्टफोन के दाई ओर पावर बटन के साथ वॉल्यूम रॉकर दिए गए हैं। इसके साथ ही इस फोन के बाई को Google Assistant के लिए डेडिकेटेड बटन दिया जा सकता है। इसके साथ ही इस फोन के बॉटम में USB चार्जिंग पोर्ट दिया जाएगा। हालांकि फिलहाल यह साफ नहीं है कि इस फोन USB Type-C चार्जिंग फोर्ट होगा या फिर microUSB पोर्ट दिया जाएगा। इसके साथ ही लीक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि यह फोन 6GB RAM और 64GB इंटरनेल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा सकता है।