2019 साल खत्म होने जा रहा है और अब 2020 के शुरू होने में महज कुछ ही दिन बचे हैं। लोगों ने न्यू ईयर का जश्न मनाने की तैयारियां शुरू कर दी हैं और इसके लिए उन्होंने होटलों, पब में अपनी बुकिंद भी कर दी होगी। हालांकि आपको सलाह होगी कि आप 31 दिसंबर की रात पार्टी में जाते वक्त अपने खुद की कार न चलाकर ओला, उबर जैसी कंपनियों की सर्विस लें। हालांकि इन कंपनियों की कैब सर्विस लेते वक्त आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा, जिससे आप अपनी सेफ्टी खुद कर सकते हैं। हम आपको यहां इसी से संबंधित जानकारी दे रहे हैं। Also Read - उबर ने लॉन्च किया क्रेडिट कार्ड
कार में बैठने से पहले कार मॉडल, नंबर प्लेट और ड्राइवर को वेरिफाई करें
सबसे पहले कार में बैठने से पहले आप हमेशा कार की नंबर प्लेट और कार मॉडल को वेरिएंट करें। जो डिटेल्स आपके ऐप में दी गई हैं वह गाड़ी से मेल खा रही है या नहीं इन बातों का ध्यान रखें। अगल ऐप में दी गई कार नंबर मॉडल या प्लेट मौजूदा गाड़ी से मैच नहीं कर रही है तो आप उसमें न चढ़े। साथ ही ड्राइवर की फोटो को भी मौजूदा ड्राइवर से चेक कर लें। आप ड्राइवर से उसका नाम भी पूछ सकते हैं। Also Read - उबर ने भारत में लॉन्च किया 'ड्राइवर प्रोफाइल' फीचर
कैब शेयर करने के बजाए प्राइवेट कैब को प्रायरिटी दें
सबसे पहले पार्टीज से निकलते वक्त ध्यान रखें कि कैब बुक करते समय निजी कैब को ही प्रायरिटी दें। शेयर कैब बुक करने से बचें। इसके अलावा कैब बुक करते समय यदि कोई और शख्स कैब में बैठा हों तो उसमें न चढ़े।
WhatsApp या Google Maps पर अपनी लाइव लोकेशन को फैमिली से शेयर करें
एक बार कैब में बैठ जाने के बाद अपने लाइव लोकेशन को फैमिली मैंबर या फिर दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें। आप व्हाट्सऐप के जरिए अपने लोकेशन को शेयर कर सकते हैं। इसके बाद आपके फैमिली मेंबर्स या फिर दोस्त आपकी कैब को ट्रैक कर पाएंगे।
दिखाएं गए मैप पर ही चलें
एक बार कैब में बैठते वक्त ऐप में जो मैप चल रहा है उसी से ड्राइवर को चलने के लिए बोलें। ध्यान रखें कि ड्राइवर दिखाए गए मैप से अलग गाड़ी का न चलाएं
इमरजेंसी नंबर को अपने हाथ पर रखें
कैब में यात्रा करते वक्त ध्यान रखें कि उसमें न सोएं। हो सके तो इमरजेंसी नंबर को अपने हाथ में रखें।
Story Timeline
- 26Oct 2017
- उबर ने लॉन्च किया क्रेडिट कार्ड...