देश की मैसेंजर ऐप Hike ने इंटरनेशनल विमेन्स डे पर विश करने के लिए नए स्टिकर पैक लॉन्च किए हैं। ये सभी स्टिकर्स 7 मार्च से लाइव हो चुके हैं। हाइक यूजर्स इन सभी स्टिकर्स गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। हाइक के अनुसार, उसने महिला दिवस के मौके पर कई तरह के स्टिकर्स में यूजर्स के लिए तैयार किए हैं जिसमें पॉपुलर फ्रेजस और विमेन इम्पावरमेंट वाले कोट्स मौजूद हैं। हाइक यूजर्स इन शानदार स्टिकर्स के जरिए महिला दोस्तों को विमेन्स डे विश कर सकते हैं। Also Read - WhatsApp ने कस्टम चैट वॉलपेपर समेत कई नए फीचर्स किए रोल आउट
Also Read - हाइक ने जारी किया Hikeland, अब 'वीडियो स्ट्रीमिंग' और 'वीडियो कॉलिंग' होगी साथ
इस साल की शुरुआत में हाइक ने मकर संक्राति के अवसर पर भी स्टिकर्स लॉन्च किए थे। तब हाइक ने हिंदी, मराठी, गुजराती, तमिल और इंग्लिश भाषा में स्टिकर्स लॉन्च किए थे। इसके बाद वैलेंटाइन्स पर भी हाइक ने स्टिकर्स लॉन्च किए थे। हाइक यूजर्स मैसेंजर ऐप के स्टिकर्स को काफी पसंद करते हैं। यहीं कारण है कि व्हाट्सएप ने भी अपने प्लेटफॉर्म पर स्टिकर वाले मैसेज फीचर शुरू किया है। Also Read - Hike पर रोजोना 33 फीसदी ज्यादा वक्त बिता रहे हैं यूजर्स, जल्द लॉन्च होगा Hikeland
इंटरनेशनल विमेंस डे के मौके पर हाइक के साथ व्हाट्सएप ने भी अपने यूजर्स के लिए स्टिकर्स पैक लॉन्च किए हैं। हाइक ने विमेंस डे पर स्टिकर्स लॉन्च करते हुए बताया कि उसके लाइब्रेरी में 40 से अधिक भाषाओं के 20 हजार से ज्यादा स्टिकर्स मौजूद हैं। जो अलग-अलग जॉनर के संबंधित है। जिसमें देश की संस्कृति, बॉलीवुड, कॉमेडी, त्योहार, क्रिकेट, कबड्डी से संबंधित कई स्टिकर्स मौजूद हैं।