भारतीय टीवी बाजार में दिन-ब-दिन प्रतिस्पर्धा बढ़ती जा रही है। अब एक और चीनी कंपनी इस सेक्टर में भारत आ रही है। चीनी इंलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरर कंपनी Hisense भारतीय बाजार में टीवी सेगमेंट में एंट्री करने की तैयारी में है। 51 साल पुरानी इस कंपनी ने भारतीय बाजार में एंट्री की आधिकारिक घोषणा कर दी है। Also Read - Shinco India ने Alexa सपोर्ट के साथ लॉन्च किया स्मार्ट टीवी, कीमत 11999 रुपये से शुरू
Hisense भारतीय बाजार में QLED और LED स्मार्ट टीवी के जरिए एंट्री कर रही है। इस कंपनी ने टीवी भारतीय बाजार में 6 अगस्त को लॉन्च होंगे। इस ब्रांड की सभी लेटेस्ट ऑफरिंग Amazon India, Flipkart, Tata Cliq, और Reliance Digital के जरिए ग्राहकों के लिए भारतीय बाजार में उपलब्ध रहेगी। Also Read - Thomson लाया दो नए स्मार्ट TV, जानें इनकी कीमत और खूबियां
दमदार स्पेसिफिकेशन्स वाले TV Hisense लॉन्च करेगी
Hisense का कहना है कि वह भारतीय बाजार में स्मार्ट टीवी की एक रेंज पेश करेंगे जो एंड्रॉयड टीवी पाई पर आधारित क्रोमकास्ट बिल्ट-इन और गूगल असिस्टेंट के साथ आएंगे। ब्रांड कुछ हाई एंड 4के UHD टीवी भी लॉन्च करेगी, जिसमें Dolby Vision, Dolby Atmos और Quantum Dot टेक्नोलॉजी के साथ आएंगे। इन सभी टीवी मॉडल में चर्चित स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म जैसे- YouTube, Netflix, Amazon Prime Video, Disney+ Hotstar आदि का सपोर्ट मिलेगा। Also Read - Flipkart TV Days Sale : स्मार्ट टीवी की खरीद पर 65 प्रतिशत तक का डिस्काउंट, जानें ऑफर्स
इसके अतिरिक्त टीवी के साथ आने वाले रिमोट कंट्रोल में अलग से इन चारों ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के लिए बटन मिलेगी। सबसे खास बात यह है कि Hisense टीवी पैनल्स पर 5 साल की वारंटी प्रदान कर रही है। यह वारंटी कुछ डिस्काउंट के साथ 6 से 9 अगस्त के बीच खरीददारी करने पर मिलेगी।
इसके अतिरिक्त कंपनी ने भारतीय बाजार में लेजर टीवी और दुनिया की पहली डुअल सेल टीवी को इस साल के अंत तक लॉन्च करने की घोषणा की है। टीवी के अतिरिक्त Hisense स्मार्ट एयर कंडिशनर और रेफ्रिजरेटर भारत में इस साल के अंत में लॉन्च कर सकती है।