दिग्गज चीनी कंपनी Hisense ने भारत में अपनी टीवी रेंज पेश कर दी है। Hisense ने 6 टीवी लॉन्च किए हैं और ये सभी made in India टीवी हैं। यह टीवी 6 अगस्त से उपलब्ध होंगी। कंपनी ने अपनी टीवी रेंज 11,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च की है। इसके साथ ही कंपनी अपने इन टीवी के साथ 5 साल की पैन वारंटी दे रही है। टीवी सीरीज की लॉन्चिंग के मौके पर Hisense India के सीओओ रिषी टंडन ने कहा कि भारतीय बाजार में हम 6 मेड इन इंडिया टीवी लॉन्च करके काफी उत्साहित है। यह टीवी रेंज अमेजन, फ्लिपकार्ट, रिलायंस और टाटा क्लिक पर उपलब्ध होगी। Also Read - Sony Bravia 32W830 Smart TV भारत में लॉन्च, मिलेगा HD Ready डिस्प्ले और Google Assistant सपोर्ट
Hisense टीवी की कीमतें
चीनी कंपनी Hisense ने भारत में 32 इंच से लेकर 55 इंच तक के टीवी मॉडल लॉन्च किए हैं। 32 इंच के फुल एचडी टीवी की कीमत 11,990 रुपये है। वहीं 40 इंच के मॉडल की कीमत 18,990 रुपये और 43 इंच के मॉडल की कीमत 20,990 रुपये है। जबकि 43 इंच के 4के मॉडल वेरिएंट की कीमत 24,990 रुपये, 50 इंच के मॉडल की कीमत 29,990 रुपये और 55 इंच के मॉडल की कीमत 33,990 रुपये है। इन सभी टीवी के साथ 6 से 9 अगस्त तक Special Inaugural Offer मिल रहा है, जिसके साथ कंपनी 5 साल की पैनल वारंटी दे रही है। Also Read - Philips ने भारत में लॉन्च किए 10 स्मार्ट टीवी, कीमत 21990 रुपये से शुरू
स्पेसिफिकेशन्स
Hisense ने भारतीय बाजार में दो तरह के स्पेसिफिकेशन्स वाले टीवी मॉडल पेश किए हैं। जिसमें फुल एचडी, एंड्रॉयड, गूगल असिस्टेंट, वाइस रिमोट का फीचर मिलता है। जबकि दूसरे तरह के टीवी में 4के, एंड्रॉयड टीवी, डॉल्बी विजन प्लस डॉल्बी एटम्स, गूगल असिस्टेंट, अल्ट्रा डिमिंग फीचर मिलता है। इसके साथ ही कंपनी ने कहा है कि वह जल्द ही अपने अन्य प्रोडक्ट भी बाजार में लॉन्च करेगी। Also Read - Itel ने भारत में लॉन्च किए चार Smart TV, कम कीमत में मिलेंगे Dolby Audio समेत जबरदस्त फीचर्स
कंपनी ने बताया कि वह भारतीय बाजार में जल्द ही 65 इंच QLED (U7QF), 58 इंच और 70 इंच UHD (A71F) के टीवी लॉन्च करेगी। इसके अतिरिक्त Hisense भारतीय बाजार में अगली पीढ़ी के टेक्नोलॉजी डिस्प्ले प्रोडक्ट पेश करेगी। जिसमें लेजर टीवी और Dual Cell QLED TV शामिल हैं। इस लॉन्चिंग के साथ ही कंपनी ने प्ले एंड विन कॉन्टेस्ट भी लॉन्च किया है, जिसके तहत क्विज में हिस्सा लेकर 4के टीवी जीत सकते हैं। कंपनी ने अपनी वेबसाइट www.hisense-india.com पेश की है, जिसपर कंपनी के टीवी, एसी और रेफ्रिजरेटर की जानकारी मौजूद है।