Honor ने हाल में घोषणा की थी कि उसने Honor 20 सीरीज के ग्लोबल लॉन्च के लिए 21 मई को लंदन में एक इवेंट को आयोजन किया हुआ है। हालांकि कंपनी ने अभी ऑफिशियल तौर पर इन स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशंस के बारे में कुछ भी नहीं कहा है। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इस इवेंट में Honor 20 और Honor 20 Pro को लॉन्च कर सकती है। अब एक लीक के जरिए Honor 20 Pro की कुछ स्पेसिफिकेशंस सामने आई हैं।
Honor 20 Pro का यह रेंडर Weibo पर स्पॉट हुआ है, जिसे GSMArena ने स्पॉट किया है। इस रेंडर में फोन का बैक पैनल दिखाई दे रहा है। इस रेंडर में स्मार्टफोन के टॉप लेफ्ट कॉर्नर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिखाई दे रहा है। इसके साइट में LED फ्लैश दिखाई दे रहा है। इसमें Honor का लोगो बॉटम पर देखा जा सकता है। आप इसमें एक बेहतर ग्रेडिएंट कलर स्कीम को देख सकते हैं। Also Read - Honor MagicBook X14, X15 लैपटॉप हुए भारत में लॉन्च; जानें फीचर्स, कीमत और ऑफर
Also Read - Honor Play 30 Plus 5G फोन लॉन्च, 5000mAh बैटरी साथ दिए गए कई धांसू स्पेसिफिकेशन
Huawei P30 Pro के बैक में भी क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया था। अब Honor 20 Pro स्मार्टफोन भी क्वॉड कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है। इसमें प्राइमरी कैमरा Sony IMX600 sensor और बाकी सेटअप 5x periscope telephoto lens, अल्ट्रा वाइड लेंस और 3D ToF कैमरा के साथ आ सकता है। Also Read - Honor 60 और Honor 60 Pro 5G लॉन्च, 108MP कैमरा के साथ मिल रहे ये धांसू स्पेसिफिकेशन
Honor 20, Honor 20 Pro में ये हो सकती हैं स्पेसिफिकेशंस
Honor 20 में 6.1-inch OLED display आ सकता है, जबकि प्रो वेरिएंट में 6.5-inch OLED display दिया जा सकता है। इसके अलावा फोन में Kirin 980 chipset और Honor 20 Pro में 8जीबी तक रैम दी जा सकती है।
Honor 20 में 3,650mAh की बैटरी के साथ 22.5W फास्ट चार्जिंग दी जा सकती है। प्रो वेरिएंट में इससे ज्यादा बैटरी और 40W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है। दोनों स्मार्टफोन में 32मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। Honor 20 और Honor 20 Pro को EMUI 9 के साथ पेश किया जा सकता है जो एंड्रॉइड 9 पाई पर बेस्ड होंगे।
You Might be Interested
32999
69990
59990