ऑनर ने भारत में अपना पहला नोटबुक Honor MagicBook 15 को लॉन्च कर दिया है। चाइनीज कंपनी हुवावे का सब-ब्रांड ऑनर के लैपटॉप AMD Ryzen 3000 सीरीज CPU और Vega ग्राफिक्स के साथ पेश किए गए हैं। इन लैपटॉप में Windows पहले से इंस्टॉल है और इन्हें स्लिम बैजल के साथ लॉन्च किया गया है। ऑनर के लेटेस्ट लॉन्च किए लैपटॉप फुल-HD डिस्प्ले के साथ TÜV Rheinland सर्टिफिकेशंस के साथ आते हैं। Honor MagicBook 15 को सिंगल कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है जिसकी सेल अगस्त के पहले सप्ताह से शुरू होगी। Also Read - Honor V40 5G Launched : Honor V40 5G स्मार्टफोन 50MP ट्रिपल रियर कैमरा, 4,000mAh बैटरी और 66W फास्ट चार्ज के साथ हुआ लॉन्च
Honor MagicBook 15 : Price in India
Honor MagicBook 15 लैपटॉप को भारत में 42,990 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। ऑनर के लैपटॉप की पहली सेल 6 अगस्त को होनी है। यह सेल ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी Flipkart पर दोपर 12 बजे शुरू होगी। इसके साथ ही Flipkart अर्ली एक्सेस मैंबर्स इस डिवाइस को 5 अगस्तो को शाम 8 बजे से खरीद पाएंगे। इसके साथ ही Honor पहली सेल पर इस लैपटॉप पर 3000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर कर रहा है। ऐसे में इंटरेस्टेड बॉयर्स इस लैपटॉप को 39,990 रुपये में खरीद सकते हैं। Also Read - Honor V40 की कीमत, फीचर्स और तस्वीरें लॉन्चिंग से पहले हुई लीक, ऐसा होगा यह फोन
Honor MagicBook 15 : Specifications
Honor MagicBook 15 लैपटॉप Windows 10 Home के साथ आते है, इसमें 15.6-इंच की फुल-HD (1,920×1,080 pixels) IPS डिस्प्ले दी गई है। यह डिस्प्ले TÜV Rheinland सर्टिफिकेशन के साथ आती है जो कि ब्लू लाइट इफेक्ट को कम करती है। ऑनर के लॉन्च किए लैपटॉप AMD Ryzen 5 3500U प्रोसेसर के साथ Radeon Vega 8 ग्राफिक्स, और 8GB DDR4 ड्यूल-चैनल RAM के साथ पेश किए गए हैं। इसके साथ ही इसमेें स्टोरेज के लिए 256GB PCIe NVMe SSD दी गई है। Also Read - Huawei Enjoy 20 SE फोन, ट्रिपल रियर कैमरा, Kirin 710A SoC, 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें कीमत
Honor MagicBook 15 लैपटॉप में चार्जिंग के लिए 65W वाट का चार्जर दिया है। इसके साथ ही लैपटॉप को Type-C पोर्ट के जरिए चार्ज किया जा सकता है। ऑनर का कहना है कि इस लैपटॉप को मात्र 30 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज किया जा सकता है। इसके साथ ही ऑनर का रहना है कि फुल चार्ज में यह लगातार 6.3 घंटे का बैकअप देता है। इसके साथ ही इस लैपटॉप में फिंगरप्रिंट सेंसर वाला पावर बटन और पॉप अप वेब कैमरा दिया गया है।