टेलीकॉम सेक्टर में जियो की एंट्री के साथ ही देशभर में कई लोग जियो यूज कर रहे हैं। आजकल हर कोई दो या दो से अधिक नंबर रखता है और लंबी अवधि वाले प्लान में अक्सर हम भूल जाते हैं कि प्लान रीचार्ज करने की लास्ट डेट क्या है। ऐसे में आज हम जियो यूजर्स को बताएंगी कि वे अपने जियो नंबर की वैलिडिटी, बैलेंस और डाटा कैसे मालूम कर सकते है। Also Read - Jio, Airtel, Vi, BSNL के 500 रुपये से कम के इन प्लान के साथ मिलेगा Disney+ Hotstar, फ्री में देखें IPL 2021 के सभी मैच
स्मार्टफोन में जियो सिम यूज करने वाले यूजर्स दो तरीके से अपने अकाउंट का डाटा, वैलिडिटी और बैलेंस पता कर सकते हैं। जिन यूजर्स ने अपने स्मार्टफोन पर माई जियो ऐप डाउनलोड की है वे यूजर्स आसानी से अपना डाटा, वैलिडिटी और बैलेंस जान सकते हैं। इस ऐप के होम पेज पर यूजर्स को ये सारी जानकारियां दिख जाती हैं। Also Read - IPL 2021 live streaming: Jio के खास प्रीपेड प्लान, मोबाइल पर फ्री में लाइव देख सकते हैं आईपीएल मैच
यहां आप अपने प्लान की जानकारी के साथ दिनभर में यूज किए डाटा की पूरी डिटेल्स देख सकते हैं। प्लान वाले ऑप्शन पर क्लिक करने पर यूजर्स के फोन में नई स्क्रीन दिखाई देती है। इस स्क्रीन प्लान की डिटेल्स के साथ वैलिडिटी कब खत्म हो रही है ये जानकारी यूजर्स को दिखाई देती है। Also Read - Jio Cashback Offer: 108MP कैमरा और 8GB RAM वाला सबसे सस्ता 5G फोन Xiaomi Mi 10i, सिर्फ ₹478 की EMI पर बेच रहा Amazon
जियो के वे यूजर्स जो जियो फोन इस्तेमाल करते हैं या फिर स्मार्टफोन में माई जियो ऐप यूज नहीं करते हैं. ऐसे यूजर्स 1299 पर कॉल करके भी प्लान की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
1299 पर कॉल करने के बाद यूजर्स के फोन पर एक मैसेज आता है जिसमें उनके अकाउंट की सारी जानकारी जैसे – कौन का प्लान यूज कर रहे हैं. प्लान की वैलिडिटी और डेली डाटा बैलेंस जैसी सभी जानकारी यूजर्स को मिल जाती हैं।