बार्सिलोना में 22 फरवरी से 25 फरवरी तक मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2016 (एमडब्ल्यूसी 2016) का आयोजन किया जा रहा है। इस इवेंट में कई बड़े फोन लॉन्च होने की उम्मीद हैं। इनमें सैमसंग गैलेक्सी एस7 और गैलेक्सी एस7 ऐज भी शामिल हैं। एमडब्ल्यूसी 2016 के अयोजन से एक दिन पहले ही सैमसंग द्वारा एक प्रेस इवेंट का आयोजन किया गया है और आशा है कि इस दिन दोनों फ्लैगशिप फोन का प्रदर्शन किया जाएगा। Also Read - In Pics: Samsung Galaxy S Series में पिछले 10 साल में लॉन्च हुए ये स्मार्टफोन
हालांकि कंपनी ने अब तक अधिकारिक रूप से फोन के नाम के बारे में कुछ नहीं कहा है लेकिन आयोजन को लेकर तैयारियां जोर शोर से हैं। सैमसंग गैलेक्सी एस7 और गैलेक्सी एस7 ऐज के इवेंट को विश्व भर में देखा जा सकता है। कंपनी ने इसके लिए लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग की भी व्यवस्था की है। Also Read - अलर्ट! इस फोन की हो रही है हैकिंग-जासूसी, कहीं आपके पास तो नहीं है ये हेंडसेट
आप मोबाइल, डेस्कटॉप और वीआर तीनों माध्यमों से इसे देख सकते हैं। खास बात यह कही जा सकती है कि वीआर की मदद से इसे 360 व्यू में भी देखा जा सकता है। इसमें आप ऐसा महसूस करेंगे जैसे बिल्कुल स्टेज के बगल में बैठकर इवेंट का आनंद ले रहे हों। Also Read - फ्लिपकार्ट पर सैमसंग कार्निवल शुरू: पुराने फोन के बदले लें नया फोन, नहीं देना होगा कोई पैसा
सैमसंग का यह इवेंट बार्सिलोना में शाम 7 बजे से है जबकि भारत में रात 11:30 बजे से देखा जा सकता है। यदि आप अपने डेस्कटॉप पर इस इवेंट को लाइव देखना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
वहीं मोबाइल फोन से इस इवेंट का लाइव लॉन्च देखने के लिए आप एप्लिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं। कंपनी ने एंडरॉयड और एप्पल डिवाइस के लिए एप बनाया है। गूगल प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर से आप अनपैक्ड 360 व्यू एप को आप डाउनलोड कर सकते हैंं। यह एप बेहद ही शानदार है। इसे इंस्टॉल होने के बाद इवेंट शुरू होने पर आप चुन सकते हैं कि किस एंगल से लॉन्च इवेंट को देखें। इसमें व्यू एंगल दिए गए हैं।
इसी तरह 360 व्यू में सैमसंग गैलेक्सी एस7 इवेंट को लाइव देखने के लिए आपको आॅक्यूलस स्टोर से अनपैक्ड 360 एप को डाउनलोड कर इंस्टॉल करना होगा। इवेंट शुरू होने पर आप वीआर हेडसेट की मदद से इसे 360 डिग्री व्यू एंगल में देख सकेंगे। इसमें भी आपको चार एंगल से देखने की सुविधा दी गई है
You Might be Interested
43400
Buy Now