HP ProBook 635 Aero G7 Laptop Price in india: HP ने इंडियन मार्केट में एक नया लैपटॉप लॉन्च किया है। HP ProBook 635 Aero G7 नाम से आए इस लैपटॉप को दो प्रोसेसर ऑप्शन (AMD Ryzen 5 और AMD Ryzen 7 प्रोसेसर) में पेश किया गया है। इसमें बैटरी के भी दो ऑप्शन मिलेंगे। इनमें एक बैटरी 18 घंटे तक और दूसरी 23 घंटे तक का बैकअप देने में सक्षम है। Also Read - Amazon Wow Salary Days: 17990 रुपये में लैपटॉप ले जाएं घर, अन्य प्रोडक्ट्स पर भी मिल रहा है भारी डिस्काउंट
कीमत और उपलब्धता (HP ProBook 635 Aero G7 price, availability in India)
इस लैपटॉप की शुरुआती कीमत 74,999 रुपये है। कंपनी की वेबसाइट से इस नए लैपटॉप को प्री-ऑर्डर किया जा सकता है। इसकी डिलिवरी अगले एक से डेढ़ महीने में शुरू होने की उम्मीद है। Also Read - Honor Hunter V700 गेमिंग लैपटॉप, 144Hz डिस्प्ले और दमदार प्रोसेसर के साथ लॉन्च
HP ProBook 635 Aero G7 लैपटॉप की खूबियां
HP ProBook 635 Aero G7 विंडोज 10 प्रो पर काम करता है। इसमें 13.3 इंच का फुल HD डिस्प्ले दिया गया है। लैपटॉप दो मॉडल में पेश किया गया है। इनमें एक में AMD Ryzen 5 प्रोसेसर और दूसरे में AMD Ryzen 7 प्रोसेसर है। AMD Ryzen 5 प्रोसेसर वाले मॉडल में 8GB रैम, जबकि AMD Ryzen 7 प्रोसेसर मॉडल में 16GB रैम दिया गया है। इन लैपटॉप में 512 जीबी स्टोरेज, एचडी वेब कैमरा और ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स जैसी खूबियां हैं। Also Read - Lenovo ने भारत में 79,990 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किए दमदार गेमिंग लैपटॉप
इस लैपटॉप में 42Wh और 53Wh बैटरी के ऑप्शन दिए गए हैं। कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने पर 42Wh वाली बैटरी 18 घंटे तक, जबकि 53Wh वाली बैटरी 23 घंटे तक चल सकती है। एचपी के इस लैपटॉप में दो USB टाइप-A पोर्ट्स, एक USB टाइप-C पोर्ट, एक हेडफोन/माइक्रोफोन कॉम्बो जैक, एक नैनो-सिक्योरिटी लॉक स्लॉट, एक HDMI 2.0 पोर्ट और एक AC पावर पोर्ट मिलेंगे।