प्रीमियम स्मार्टफोन में प्रमुख दावेदार होने वाली ताइवान की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी HTC धमाकेदार वापसी की योजना बना रही है। एशिया स्पेसिफिक रीजन के लिए HTC के जनरल मैनेजर द्वारा हाल में दिए गए एक बयान के अनुसार, HTC अप्रैल में एक नया हाई-एंड स्मार्टफोन लॉन्च करने की योजनी बनाई है। डिवाइस Metaverse फंक्शनलिटी से लैस होगा। Also Read - HTC Wildfire E lite डुअल रियर कैमरा के साथ हुआ लॉन्च, बेहद कम है इसकी कीमत
HTC लाएगी हाई-एंड स्मार्टफोन
HTC ने खुद को पिछले चार वर्षों से कुछ बाजारों में लो-एंड स्मार्टफोन तक ही सीमित कर लिया था, लेकिन अब एक बार फिर वह हाई-एंड स्मार्टफोन की ओर अपने कदम बढ़ा रहा है। इससे पहले कंपनी ने अपने अधिकांश स्मार्टफोन डेवलपमेंट डिपार्टेमेंट को Google को बेच दिया था। यह अपकमिंग स्मार्टफोन कई वर्षों के बाद इसका पहला हाई-एंड हैंडसेट होगा। Also Read - HTC Desire 21 Pro 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें इसकी कीमत और खूबियां
स्मार्टफोन में मिलेंगे ये दमदार फीचर्स
एशियाई बाजार के HTC मैनेजर चार्ल्स हुआंग के अनुसार, कंपनी अपने नए स्मार्टफोन में कुछ मेटावर्स फीचर्स लाने योजना में है। इसे उन ग्राहकों को ध्यान में रखकर पेश किया जा रहा है, जो VR और AR ऐप्लीकेशन का यूज करना चाहते हैं। Also Read - HTC Wildfire E Lite स्मार्टफोन जल्द हो सकता है लॉन्च, जानिए क्या होंगे स्पेसिफिकेशन्स
क्या है HTC मैनेजर का कहना?
Huang ने एक फिर से इस बात से इंकार कर दिया है कि HTC स्मार्टफोन बाजार से बाहर होगी, लेकिन इस नए डिवाइस के स्पेसिफिकेशन के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं देगी। HTC के को-फाउंडर और अब CEO Cher Wang का कहना है कि HTC की योजना बड़े पैमाने पर वर्चुअल रियलिटी प्रोडक्ट वाले बाजार में निवेश करने की है। वैंग के अनुसार, वर्तमान में कंपनी B2B सेक्टर पर ध्यान दे रही है क्योंकि कंपनी मीटिंग्स, कॉन्फ्रेंस और शॉपिंग सॉल्यूशंस के साथ एंटरप्राइज मार्केट खोलने की कोशिश कर रही है।
यह अभी भी साफ नहीं है कि HTC का यह नया स्मार्टफोन वास्तव में एक हाई-एंड डिवाइस होगा या इसे ग्लोबल बाजारों में भी लॉन्च किया जाएगा। लेकिन एक बात साफ है कि HTC का नया स्मार्टफोन मेटावर्स फंक्शनलिटी के साथ आएगा।आगे आने वाले समय में कंपनी की ओर से इसके बारे में और भी जानकारी मिलने की उम्मीद की जा रही है।