स्मार्टफोन बाजार में पिछले कुछ वक्त से पुरानी कंपनियां कमबैक की तैयारी कर रही हैं। इस क्रम में एचटीसी का नाम भी जल्द शामिल हो सकता है। कंपनी एक नए स्मार्टफोन की लॉन्चिंग की तैयारी में है। HTC Wildfire E Lite स्मार्टफोन को गूगल प्ले कंसोल में स्पॉट किया गया है। इस फोन को विभिन्न स्पेक शीट के साथ देखा गया है। गूगल प्ले कंसोल की लिस्टिंग के मुताबिक HTC Wildfire E Lite स्मार्टफोन 720×1440 pixels रेज्यूलेशन वाली स्क्रीन के साथ आएगा। फोन की स्क्रीन 18:9 रेशियो की होगी और इसमें 320 DPI स्क्रीन डेनसिटी मिलेगी। Also Read - HTC Wildfire E lite डुअल रियर कैमरा के साथ हुआ लॉन्च, बेहद कम है इसकी कीमत
HTC Wildfire E Lite के स्पेसिफिकेशन्स (अनुमानित)
हालांकि स्क्रीन साइज कितना होगा, इसकी जानकारी अभी नहीं हुई है। लेकिन जो तस्वीर सामने आई है, उससे साफ होता है कि यह स्मार्टफोन ट्रेडिशनल डिजाइन के साथ आएगा, जिसमें चौड़े बेजल ऊपर और नीचे की ओर दिए जाएंगे। स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो HTC Wildfire E Lite स्मार्टफोन MediaTek Helio A20 quad-core प्रोसेसर के साथ लॉन्च हो सकता है। जो Cortex-A53 CPU और Imagination Tech PowerVR GE8300 GPU के साथ आएगा। Also Read - HTC Desire 21 Pro 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें इसकी कीमत और खूबियां
इसके अतिरिक्त स्मार्टफोन में 2 जीबी रैम मिलेगा। यह डिवाइस एंड्रॉयड 10 पर आधारित होगा। इसके अतिरिक्त HTC Wildfire E Lite के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। जल्द ही इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग के साथ इसके सभी स्पेसिफिकेशन्स सामने आ जाएंगे। चूंकि यह गूगल प्ले कंसोल पर मौजूद है, इसलिए इस बात की पूरी संभावना है कि एचटीसी जल्द ही इस डिवाइस को लॉन्च करेगी। जैसा की नाम से ही साफ है HTC Wildfire E Lite स्मार्टफोन कंपनी की Wildfire सीरीज का हिस्सा होगा। Also Read - HTC Desire 20 Pro हुआ लॉन्च, जानिए क्या है कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
इन स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स पर ध्यान दें तो यह साफ है कि HTC Wildfire E Lite एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन होगा। यह डिवाइस HTC Wildfire E 2 से भी कम कीमत का हो सकता है, जो कंपनी ने पिछले हफ्ते ही लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन में MediaTek Helio P22 चिपसेट दिया गया है, जो 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। इस फोन में 6.22 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन में 16 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिलता है।