Huawei P40 Pro की नए रेंडर सामने आया है। चाइनीज स्मार्टफोन मेकर कंपनी हुवावे के फ्लैगशिप स्मार्टफोन की लॉन्च डेट जैसे-जैसे सामने आ रही है वैसे-वैसे फोन के बारे में कई डीटेल सामने आ रही हैं। Huawei के अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन के डिजाइन डीटेल्स की जानकारी लीक होने के बाद इस फोन का नया मिन्ट ग्रीन (mint green) कलर वेरिएंट की फोटो सामने आई हैं। Huawei अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन huawei P40 pro स्मार्टफोन के चार कलर वेरिएंट में लॉन्च कर सकता है। Also Read - Samsung Galaxy S10 Lite स्मार्टफोन आज भारत में होगा लॉन्च, ये हो सकती है कीमत
हुवावे के इस फोन का रेंडर Evan Blass ने अपने ट्वीट में शेयर किया है। huawei P40 Pro के मिंट ग्रीन कलर वेरिएंट में वही पुराना डिजाइन देखने को मिला जो पहले की लीक स्टोरीज में देखने को मिला था। Huawei P40 सीरीज स्मार्टफोन को कंपनी तीन अलग-अलग वेरिएंट Huawei P40 और P40 Pro, के साथ P40 Pro Premium में लॉन्च कर सकती है। इन तीनों स्मार्टफोन में अंतर कैमरा सेटअप का होगा। Also Read - Samsung Galaxy S8 सीरीज के स्मार्टफोन को मिला नया सॉफ्टवेयर अपडेट
Huawei P40 Pro में होंगे कुल 7 कैमरा सेंसर
खबरों के अनुसार Huawei P40 Pro में कुल सात कैमरें होंगे, जिसमें से पांच रियर और दो फ्रंट साइड में दिए जाएंगे। GizChina की खबर के अनुसार, बैक साइड में दिए गए पांच कैमरो में वाइड-एंगल लेंस, सिने लेंस, टीओएफ (टाइम ऑफ फ्लाइट) सेंसर होगा। इसके साथ ही यह पेरिस्कॉप लेंस वाले 10 एक्स ऑप्टिक्ल जूम या 9 एक्स ऑप्टिक्ल जूम वाले एक टेलीफोटो लेंस से लैस होगा या फिर अल्ट्रावाइड लेंस से। Also Read - Nokia के पांच स्मार्टफोन्स को मिला नया सॉफ्टवेयर अपडेट
खबरों की मानें तो पी40 प्रो की स्क्रीन 6.5 इंच से 6.7 इंच की हो सकती है। यह बैक पैनल पे रेक्टैगूलर कैमरा मॉड्यूल्स को सपोर्ट करेगा। हुआवे के कंज्यूमर बिजनेस प्रमुख रिचर्ड यू ने हाल ही में खुलासा किया कि पी40 सीरीज के स्मार्टफोन गूगल के एंड्रॉइड के बजाय अपना हार्मनीओएस ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।
इससे पहले एक लीक रिपोर्ट में इस स्मार्टफोन की डिस्पले पैनल सामने आया है, जिसके बाद कहा जा रहा है कि यह फोन फुल डिस्प्ले स्क्रीन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। बता दें कि हुवावे पहले ही कंफर्म कर चुका है ही पी 40 सीरीज के स्मार्टफोन Android 10 पर बेस्ड EMUI स्कीन पर रन करेंगे। Huawei के अपकमिंग फोन की डिस्प्ले 2.5D कर्वड वाली होगी। इसके साथ ही फोन के बैजल की बात करें तो ऊपर और दाएं-बाएं पतली बैजल होगी और बॉटम में चौड़ी चिन दी जा सकती है। लीक हुए इस पैनल में फ्रंट कैमरा का स्लॉट देखने को नहीं मिला है।
यानी इसमें पंच होल या फिर डॉट नॉच डिस्प्ले नहीं दी जाएगी। ऐसे में अब अटकलें लगाई जा रही हैं कि इस फोन में पॉप अप सेल्फी कैमरा या फिर फ्लिपिंग कैमरा मॉड्यूल दिया जा सकता है। इससे पहले आसुस अपने पिछले साल लॉन्च किए फ्लैगशिप फोन Asus Z6 में फ्लिप कैमरा मॉड्यूल दे चुका है।