हुवावे 5जी इनेबल चिपसेट लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी अपने स्मार्टफोन्स के लिए 5जी चिपसेट पेश करने की तैयारी में है। डीजीटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, हुवावे के सीईओ एरिक जू ने कंपनी के इस प्लान के बारे में पुष्टि की है। उन्होंने इस बात पर मुहर लगा दी है कि हुवावे अगले साल मार्च तक 5जी कर्मशियल सॉल्यूशन और स्मार्टफोन चिप पेश करने की तैयारी में जुटी है। Also Read - 5G के प्लान होंगे महंगे, लेकिन सस्ते में मिलेगा 1GB डेटा?
Also Read - 5G in India: सितंबर से ले सकेंगे सुपरफास्ट 5G सर्विस का आनंद, जानें 5 अहम बातें Also Read - 26 जुलाई को होगी 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी, केन्द्र सरकार से मिली मंजूरीइस बात की संभावना है कि हुवावे जून 2019 तक पहला 5जी स्मार्टफोन डेब्यू करेगी। एरिक जू का कहना है कि 5जी नेटवर्क न सिर्फ मोबाइल वीडियो स्ट्रीमिंग के लिए सहायक होगा बल्कि इसके जरिए ऑग्मेंटिड रियलिटी भी बेहतर तरीके से डिलीवर हो सकेगी। इसके अलावा यूजर्स को 5जी स्मार्टफोन के जरिए वर्चुअल रियलिटी का भी उम्दा एक्सपीरियंस मिलेगा।
हुवावे की तैयारी है कि नासा के लिए 5जी सॉल्यूशन नेटवर्क सितंबर 2018 तक पेश किया जाएगा। मार्च 2019 तक स्टैंडअलोन 5जी नेटवर्क लॉन्च किया जाएगा। Phonearena के मुताबिक, हुवावे 5जी कैपिबिलिटी में Krin 1020 प्रोसेसर दिया जा सकता है। माना जा रहा है कि इसे कंपनी के मिड-रेंज Mate 30 सीरीज के स्मार्टफोन में डेब्यू किया जा सकता है, क्योंकि हुवावे अपने पी-सीरीज के फ्लैगशिप स्मार्टफोन को अगले साल के पहले क्वॉर्टर में लॉन्च कर सकता है।