चीन की दिग्गज टेलीकॉम और मोबाइल कंपनी हुवावे यहां प्रति महीने अपने फोल्डेबल मेट एक्स स्मार्टफोन की एक लाख यूनिट्स बेच रही है। मीडिया रिपोर्ट्स में यह जानकारी दी गई। जहां सेमसंग का फोल्डेबल स्मार्टफोन गैलेक्सी फोल्ड की बिक्री दक्षिण कोरिया में पिछले साल सितंबर में शुरू हुई थी, वहीं मेट एक्स की चीन में बिक्री नवंबर के मध्य में शुरू हुई।
एंड्रोएड सेंट्रल की रिपोर्ट के अनुसार, मेट एक्स चीन में दो महीनों से बिक रहा है, जिसका मतलब है कि हुआवेई अबतक लगभग दो लाख फोल्डेबल डिवाइसेज बेच चुका है। यह आंकड़ा उतना बुरा नहीं है जब यह सिर्फ एक मार्केट में बेचा जा रहा है। मेट एक्स सिर्फ चीन में बिक रहा है। इसकी कीमत 16,999 युआन या लगभग 2,400 डॉलर है। इस तरह यह सैमसंग के गैलेक्सी फोल्ड से बहुत महंगा है। Also Read - हुवावे ने चीन के बाहर मार्केट में Huawei Mate 30 Pro 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया
हुआवे और उसका दक्षिण कोरियाई प्रतिद्वंद्वी सैमसंग 2019 की शुरुआत में फोल्डेबल स्मार्टफोन बनाने की दौड़ में सबसे आगे थे। मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (एमडब्ल्यूसी) 2019 में सबसे पहले पेश किए गए हुआवे एक्स को वास्तव में पिछले साल जुलाई में लॉन्च किया जाना था। लेकिन स्क्रीन और अन्य कारणों से सैमसंग द्वारा गैलेक्सी फोल्ड की लॉन्च में देरी करने के बाद हुआवे ने अपनी फोल्डेबल स्क्रीन को सुधारने और बेहतर करने के लिए इसकी लॉन्च नवंबर तक बढ़ा दी। Also Read - Huawei Mate X2 फोल्डेबल स्मार्टफोन 2020 के दूसरे हाफ तक होगा लॉन्च
0.4इंच पतले Mate X में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर भी है, जिसे पावर बटन के साथ दिया गया है। फोन सुपरचार्ज टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इसमें 4,500 mAh की बैटरी दी गई है। आप स्मार्टफोन को महज 30 मिनट में 0 से 85% तक चार्ज कर सकते हैं। फोन में कंपनी ने Kirin 980 प्रोसेसर दिया है।