Huawei y8p launched with kirin-710f soc 4000mah battery triple rear and 16MP selfie camera: Huawei Y8p स्मार्टफोन कंपनी की ग्लोबल साइट पर लिस्ट हो गया है। यह Huawei Y8s का अपग्रेडिड वेरिएंट है। वास्तव में ये फोन Huawei Enjoy 10s का रिब्रांडेड वर्जन है। कंपनी ने न्यू फोन में Kirin 710F SoC दिया है। इस फोन की यूएसपी की बात की जाएं तो इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप जैसी कई स्पेसिफिकेशंस हैं। Huawei Y8p को ग्लोबल साइट पर फुल डिटेल्स के साथ रिवील किया गया है।
कंपनी ने इस फोन को दो कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है। यह कलर ऑप्शन ब्रीथिंग किस्टल और मिडनाइट ब्लैक हैं। हुवावे ने अभी तक इस स्मार्टफोन की प्राइस और अवेलेबिलिटी के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन ये Belarus पर $270 की कीमत के साथ देखे गए हैं। भारतीय रुपये में यह कीमत 20 हजार 500 रुपये के आसपास होती है। Also Read - हुवावे (Huawei) आज लॉन्च करेगा पॉप अप कैमरे वाला स्मार्ट TV, जानें डिटेल्स
Huawei Y8p Features and Specifications
लिस्टिंग के मुताबिक Huawei Y8p में कंपनी ने 6.3-inch OLED स्क्रीन दी है इसका रिजॉल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल्स का है। फोन EMUI 10.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर ऑपरेट होता है। यह गूगल प्ले सर्विस अप्लीकेशन को सपोर्ट नहीं करता है। यह हुवावे मोबाइल सर्विस के साथ आता है। इनमें हुवावे एपगैलरी एप्लिकेशन और Huawei MEETime वीडियो कॉलिंग एप प्री-इंस्टॉल हैं। Also Read - Coronavirus Lockdown : सैमसंग, हुवावे और वनप्लस समेत इन स्मार्टफोन कंपनियों ने बढ़ाई वॉरंटी
कंपनी ने इस फोन को 4GB/6GB RAM के साथ 128जीबी स्टोरेज ऑप्शन के साथ पेश किया है। फोन की स्टोरेज को नैनो ममोरी कार्ड से 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। प्राइमरी सेंसर 48मेगापिक्सल का है। इसके अलावा 8मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल हैं।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में कंपनी ने 4,000mAh बैटरी दी है, जो स्टैंडर्ड 10 वॉट चार्जिंग स्पीड के साथ आती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में Bluetooth 5.0, Wi-Fi dual-band, GPS/Glonass, USB Type-C चार्जिंग पोर्ट का फीचर है।