Huawei आज भारत में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Huawei Y9 Prime 2019 लॉन्च करेगी। हुवावे का ये स्मार्टफोन भारत में कंपनी का पहला पॉप-अप सेल्फी कैमरे वाला स्मार्टफोन है। ये स्मार्टफोन आ ज दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस (Huawei Y9 Prime 2019 Specifications) की बात करें तो ये Kirin 710 चिपसेट के साथ आएगा। कपंनी इस स्मार्टफोन को 15,000 से 17,000 रुपये की कीमत (Huawei Y9 Prime 2019 Price in India) में लॉन्च कर सकती है। Also Read - Honor V40 5G Launched : Honor V40 5G स्मार्टफोन 50MP ट्रिपल रियर कैमरा, 4,000mAh बैटरी और 66W फास्ट चार्ज के साथ हुआ लॉन्च
Huawei Y9 Prime 2019 Specifications
Huawei की Global वेबसाइट पर पहले से लिस्ट किया है जहां इसके फीचर्स और सभी स्पेसिफिकेशंस की सभी जानकारी दी गई है। कंपनी इस स्मार्टफोन को केन्या और सऊदी अरब में Black, Green और Blue कलर ऑप्शन में लॉन्च कर चुकी है। Huawei ने इस स्मार्टफोन में 6.59-इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080 x 2,340 पिक्सल है। इसमें कंपनी के द्वारा खुद डेवलप किया गया HiSilicon Kirin 710 चिपसेट दिया गया है, जो Mali-G51 MP4 GPU के साथ आता है। Huawei इस स्मार्टफोन को भारत में दो वेरिएंट्स में लॉन्च कर सकती है। इनमें से पहला वेरिएंट 4GB रैम + 64GB स्टोरेज के साथ आता है और दूसरा 4GB रैम + 128GB स्टोरेज के साथ आता है। Also Read - Xiaomi को बड़ा झटका, अमेरिका ने किया ब्लैकलिस्ट
इस स्मार्टफोन में हुवावे ने LED फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 16MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसिंग सेंसर शामिल है। स्मार्टफोन में 16MP का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है। कैमरा में 8 Scenes के रियल टाइम इमेज ऑप्टिमाइजेशन दिया गया है। कंपनी का दावा है कि यह पॉप-अप सेल्फी कैमरा ऊपर आने में केवल 1 सेकंड लेता है। स्मार्टफोन में Android 9 Pie बेस्ड कस्टम OS दिया गया है। स्मार्टफोन के रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसके अलावा इसमें 4,000mAh की बैटरी दी गई है और यह USB Type-C पोर्ट के साथ आता है। Also Read - Huawei Mate 40E के लॉन्च से पहले लीक हुई स्पेसिफिकेशंस और डिजाइन, वायलेस चार्ज करेगा सपोर्ट
You Might be Interested
15990