टेलीकॉम ऑपरेटर आइडिया ने अपने यूजर्स के लिए कैशबैक ऑफर किया है। इस ऑफर को कंपनी ने ‘Jeeto Bejhijhak,’ के नाम से पेश किया है। इस ऑफर के अंदर कंपनी अपने प्रीपेड कस्टमर्स को हर 100 रुपए पर 20 रुपए का कैशबैक कूपन देगी। इस कैशबैक कूपन को 199 रुपए या उससे ऊपर के रिचार्ज पर इस्तेमाल किया जा सकेगा। Also Read - Jio vs Airtel vs Vi (Vodafone-idea): कम इंटरनेट यूज करने वालों के लिए बेस्ट प्रीपेड प्लान, सस्ते में डेटा, कॉलिंग और वैलिडिटी का फायदा
Also Read - Jio, Airtel, Vi की लंबी वैलिडिटी वाले सस्ते प्रीपेड प्लान, कम कीमत में ज्यादा दिनों तक करें अनलिमिटेड बातें Also Read - Vodafone-Idea और Airtel के इन प्लान्स में फ्री मिल रहा Zee5 प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन, Jio-BSNL यूजर्स को नहीं मिलता ये फायदाTelecomtalk की खबर के अनुसार ध्यान रहे कि आपको 100 रुपए का रिचार्ज आइडिया की वेबसाइट और MyIdea एप्लिकेशन से कराना होगा। वहीं, इस रिचार्ज में मिलने वाले कूपन का इस्तेमाल भी आइडिया की वेबसाइट और मोबाइल एप्लिकेशन पर किया जा सकेगा।
इसके साथ ही आइडिया ने एक नए टेलीविजन कैंपेन “Kal Dekhe So Aaj Dekh, Aaj Dekhe So Right Now.” को भी पेश किया है। कैंपेन में आइडिया ने वादा किया था कि प्रीपेड कस्टमर्स को कई ऑफर पेश करेगी।
गौरतलब है कि कैशबैक की रेस में आइडिया के अलावा एयरटेल और जियो भी एक्टिव हैं। जनवरी में जियो ने ‘More than 100% cashback offer’ नाम से कैशबैक ऑफर पेश किया था।