दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी आइडिया सेल्युलर ने वोडाफोन से विलय से पहले 6,750 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है। कंपनी ने आज इसकी जानकारी दी।
कंपनी ने जारी बयान में कहा कि उसके निदेशक मंडल ने प्रवर्तक आदित्य बिड़ला समूह की कंपनियों से 3,250 करोड़ रुपये जुटाने को आज मंजूरी दे दी। यह राशि तरजीही आधार पर 32.66 करोड़ शेयर जारी कर जुटायी जाएगी। निदेशक मंडल ने इसके अलावा 3,500 करोड़ रुपये की पूंजी जुटाने के लिए संभावित तरीकों का मूल्यांकन करने हेतु एक समिति भी गठित की।
कंपनी ने जारी बयान में कहा, ‘‘आइडिया सेल्युलर के निदेशक मंडल ने 10 रुपये प्रति शेयर के प्राथमिक मूल्य के 32.66 करोड़ शेयर 99.50 रुपये प्रति शेयर की दर से तरजीही आधार पर आवंटित करने को मंजूरी दे दी।’’ कंपनी ने कहा कि ये शेयर समूह की कंपनियों बिड़ला टीएमटी होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड, इलैन इंवेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड (सिंगापुर), ओरियाना इंवेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड (सिंगापुर) और सूर्यकिरण इंवेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड (सिंगापुर) को जारी किये जाएंगे।
वोडाफोन इंडिया ने एक अलग बयान में कहा कि पूंजी जुटाने की योजना के मद्देनजर आदित्य बिड़ला समूह विलय के बाद की संयुक्त इकाई की 2.5 प्रतिशत हिस्सेदारी 1,960 करोड़ रुपये में खरीदने पर सहमत हुई है।