स्मार्टफोन मेकर कंपनियों के लिए साल 2020 कुछ खास नहीं रहा है। कोरोनावायरस संक्रमण और लॉकडाउन के चलते स्मार्टफोन की बिक्री में काफी गिरावट आई है। भारत में 2020 के दूसरी तिमाही में भी फोन की बिक्री कम ही रही है। Canalys की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल मई से जून में हुई स्मार्टफोन की बिक्री के मुकाबले इस साल इस अवधी में स्मार्टफोन की सेल में 48 प्रतिशत की कमी देखने को मिली है। हालांकि भारतीय मार्केट में चाइनीज कंपनियों का दबदबा पहले जैसा ही है। इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में दूसरे तिमाही में भी शाओमी ने सबसे ज्यादा स्मार्टफोन बेचे हैं। इसके साथ ही दूसरी चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी Realme फिसल कर पांचवें नंबर पर पहुंच गया है, जिसने पिछले साल स्मार्टफोन बिक्री के मामले में अपनी पेरेंट कंपनी Oppo को सरपास कर दिया था। Also Read - Oppo F19 Pro और Oppo F19 Pro+ 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, Oppo Band Style की भी एंट्री
इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में इस साल की दूसरी तिमाही में कुल 17.3 मिलियन स्मार्टफोन की सेल हुई। इनमें सबसे पहले नंबर पर चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi रही जिसने सबसे ज्यादा 53 लाख स्मार्टफोन बेचे हैं। इसके साथ वीवो ने सबसे ज्यादा स्मार्टफोन बेचे हैं। बता दें कि पिछले साल की चौथी तिमाही (Q4 2019) में वीवो ने भारत में सबसे ज्यादा स्मार्टफोन सेल किए थे। इस साल दूसरी तिमाही में वीवो ने 37 लाख स्मार्टफोन सेल किए हैं। स्मार्टफोन बिक्री के मामले में Samsung तीसरे नंबर पर रहा। सैमसंग ने दूसरी तिमाही में 29 लाख स्मार्टफोन बेचे हैं। Also Read - Xiaomi Redmi TV भारत में 17 मार्च को होगा लॉन्च, 7 फीट से भी बड़ी हो सकती है स्क्रीन
स्मार्टफोन बिक्री के मामले में Oppo ने Realme से चौथा स्थान छीन लिया है। इस साल की दूसरी तिमाही में Oppo ने 22 लाख और Realme ने 17 लाख स्मार्टफोन बेचे हैं। दोनों की कंपनियां स्मार्टफोन बेचने के मामले में क्रमश: चौथे और पांचवे नंबर पर मौजूद हैं। इसके बाद अन्य कंपनियां जिनमें Apple, OnePlus, Lenovo Motorola, Asus, Tecno, Infinix, और दूसरी स्मार्टफोन कंपनियां शामिल हैं, उन्होंने इस साल दूसरी तिमारी में कुल 14 लाख स्मार्टफोन सेल किए हैं। Also Read - Realme 8, Realme 8 Pro के फीचर्स हुए लीक, मिलेगा 108MP का कैमरा और बहुत कुछ
कोरोनावायरस और भारत-चीन सीमा पर चल रहे विवाद के चलते सोशल मीडिया में चल रही चाइनीज बॉयकॉट की मुहीम का स्मार्टफोन कंपनियों पर कोई खास असर नहीं पड़ा है। आंकड़ो के मुताबिक भारत में सबसे ज्यादा चाइनीज स्मार्टफोन कंपनियों के स्मार्टफोन सबसे ज्यादा बिके हैं।