IND vs AUS last final 3rd ODI Live Streaming today 2 December when & where to watch Live on TV, Online : भारत और ऑस्ट्रेलिया आज 2 दिसंबर को तीन वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी ((3rd ODI) मैच खेलेंगे। विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम पहले ही शुरुआती दो मैचों को हार कर सीरीज गंवा चुकी है। हालांकि आज को मैच जीतकर भारत क्लीन स्वीप से बचना चाहेगी। भारतीय समय अनुसार सुबह 9:10 बजे से मैच का लाइव प्रसारण (How to Watch live Streaming IND vs AUS 2nd ODI During corona pandemic) होगा।
आस्ट्रेलिया के Manuka Oval, Canberra क्रिकेट ग्राउंड से इस मैच का प्रसारण Sony Pictures Sports Network के जरिए किया जाएगा। Also Read - OPPO Find X3 Pro सर्टिफिकेशन साइट पर हुआ स्पॉट, सामने आए फीचर्स
IND vs AUS 3rd ODI Live Streaming Details
IND vs AUS : इसके अलावा इस मैच को DD Sports चैनल पर भी लाइव टेलिकास्ट किया जाएगा। साथ ही, DD National पर भी यह मैच देखा जा सकता है। अन्य प्लेटफॉर्म्स की बात करें तो Airtel पोस्टपेड यूजर्स और Jio यूजर्स इस सीरीज को Airtel Xstream ऐप और Jio TV ऐप पर लाइवस्ट्रीम कर सकते हैं। अगर, आपको पास SonyLIV का सब्सक्रिप्शन नहीं है तो आप इसे नहीं देख सकेंगे। इसके लिए आपको SonyLIV का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेना होगा जो कि 299 रुपये मंथली में उपलब्ध है। इसके अलावा आप 699 रुपये में 6 महीने का सब्सक्रिप्शन और 1,299 रुपये में एक साल का सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं। Also Read - Thomson लाया दो नए स्मार्ट TV, जानें इनकी कीमत और खूबियां
IND vs AUS : भारतीय क्रिकेट टीम कई महीनों के बाद पहली बार अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने जा रही है। ऐसे में इस मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों के बीच काफी क्रेज है। कोरोना वायरस महामारी की वजह से इस मैच को स्टेडियम में देखने के लिए भी नियम बनाए गए हैं। केवल सीमित लोगों को ही स्टेडियम में मैच देखने की अनुमति होगी। ऐसे में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स और टीवी पर मैच को देखने वालों की संख्या ज्यादा होगी। पिछले दिनों आयोजित IPL 2020 को इस बार रिकॉर्ड यूजर्स ने ऑनलाइन देखा है। ऐसे में भारत और आस्ट्रेलिया के बीच आयोजित होने वाले इस सीरीज को भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए काफी संख्या में देखा जाएगा। Also Read - Vaio की भारत में वापसी, लॉन्च किए दो प्रीमियम स्लीक डिजाइन वाले लैपटॉप- E15, SE14