India vs England 1st Test Live : भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच आज (5 फरवरी 2021) से शुरू हो रहा है। कोरोना वायरस महामारी के बाद से भारत में यह पहला क्रिकेट मैच है। भारत और इंग्लेंड के बीच खेले जाने वाले इस मैच को बिना दर्शकों की उपस्तिथि में खेला जाएगा। ऐसे में इस मैच को आप अपने स्मार्टफोन, टेबलेट या फिर टीवी पर देख सकते हैं। Also Read - New Guidelines For Digital Media: Social Media और OTT प्लेटफॉर्म्स पर सरकार का बड़ा फैसला, नहीं चलेगी मनमानी
दोनों ही टीमों के लिए यह टेस्ट मैच महत्वूर्ण है। India vs England के बीच खेला जाने वाला यह टेस्ट मैच इंग्लैंड के कप्तान जो रूट का 100वां टेस्ट मैच है। इसके साथ ही भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए यह मैच जीतना जरूरी है। इस मैच को Reliance Jio और Airtel यूजर चुनिंदा प्लान के साथ फ्री में देख सकते हैं। Also Read - India vs England 3rd Test Match Live Streaming: फ्री में लाइव देखें IND vs ENG टेस्ट मैच, जानें तरीका
India vs England 1st Test: कैसे देख लाइव ?
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच आज 5 फरवरी को खेला जाने वाला पहला टेस्ट भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे शुरू होगा। इस टेस्ट मैच के लिए टॉस सुबह 9:00 बजे होना है। चेन्नई के MA Chidambaram स्टेडियम में खेला जाने वाला पहला टेस्ट मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। स्मार्टफोन और टैब में मैच को Disney+ Hotstar पर लाइव स्ट्रीम किया जा सकता है। Also Read - VIVO IPL 2021 Auction Live : Disney+ Hotstar और Jio TV ऐप पर देखें IPL 2021 Auction, जानें किस टीम को मिले स्टार प्लेयर्स
Jio और Airtel यूजर इस तरह देखें फ्री
Jio Prime यूजर इस मैच को Jio TV ऐप पर फ्री में देख सकते हैं। इसके लिए आपको Jio का कोई भी प्रीपेड या पोस्टपेड प्लान लेना होगा। आपके स्मार्टफोन में Jio TV ऐप के अलावा Disney+ Hotstar ऐप भी होना जरूरी है। इस मैच को देखने के लिए आपको Jio TV ऐप में Star Sports चैनल पर जाना होगा, जो आपको Disney+ Hotstar पर रिडायरेक्ट करेगा। इस तरह से आप इस मैच को फ्री में देख सकेंगे।
Airtel के कई प्रीपेड प्लान के साथ Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जा रहा है। अगर आप Airtel का पहले से ही कोई अनलिमिटेड प्रीपेड प्लान इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको Airtel का 401 रुपये वाले प्लान से डेटा प्लान से रिचार्ज कराना होगा। इस प्लान के साथ आपको Disney+ Hotstar का एक साल के लिए VIP सब्सक्रिप्शन मिलेगा। साथ में, कंपनी आपको 30GB डेटा 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ ऑफर कर रही है। इस तरह से आप Disney+ Hotstar VIP का सब्सक्रिप्शन इस्तेमाल करके Ind Vs Eng के बीच होने वाले टेस्ट सीरीज के साथ-साथ अपकमिंग IPL 2021 को भी देख सकेंगे।
India vs England 1st Test: प्लेइंग इलेवन
India: Virat Kohli (captain), Rohit Sharma, Shubman Gill, Cheteshwar Pujara, Ajinkya Rahane, Rishab Pant (wk), R Ashwin, Washington Sundar, Ishant Sharma, Jasprit Bumrah, Shahbaz Nadeem.
England: Joe Root (captain), Rory Burns, Dominic Sibley, Ollie Pope, Dan Lawrence, Ben Stokes, Jos Buttler (wk), Jofra Archer, Dom Bess, James Anderson, Jack Leach.