भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील मित्तल ने आज कहा कि भारत में 5जी सेवाओं की वाणिज्यिक शुरुआत दुनिया के अन्य देशों के साथ ही होगी। इस मामले में भारत दुनिया के अन्य देशों के साथ ही आगे बढ़ेगा। Also Read - Apple नहीं बना पाया खुद का 5G मॉडम, 2023 iPhone में भी होगा Qualcomm का चिप
Also Read - 5G के प्लान होंगे महंगे, लेकिन सस्ते में मिलेगा 1GB डेटा?मित्तल ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘जब दुनिया के अन्य देशों में 5जी की वाणिज्यिक शुरुआत होगी, तो भारत उनके साथ होगा। संभवत: यह 2020 में होगा। Also Read - 5G in India: सितंबर से ले सकेंगे सुपरफास्ट 5G सर्विस का आनंद, जानें 5 अहम बातें
मित्तल ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि 5जी के लिए स्पेक्ट्रम का आवंटन डेढ़ साल दूर है। हम आज मौजूदा कुछ स्पेक्ट्रम बैंड के साथ शुरुआत कर सकते हैं, लेकिन इस बैंड पर पारिस्थितिकी तंत्र पर फैसला शर्म अल शेख में 2019 में होगा।’’ मित्तल ने कहा कि 5जी सेवाओं के लिए स्पेक्ट्रम की खरीद इस बात पर निर्भर करेगी कि सरकार इसके लिए क्या मूल्य तय करती है।