मोटरसाइकिल बनाने वाली अमेरिकी कंपनी इंडियन मोटरसाइकिल को नये उत्पादों तथा बेहतर बाजार धारणा के कारण अगले साल बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। मौजूदा साल कंपनी को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है। इंडियन मोटरसाइकिल पोलारिस इंडस्ट्रीज की पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई है। Also Read - Harley-Davidson Nightster भारत में हुई लॉन्च, जानें कितनी है कीमत
Also Read - भारत में जल्द लॉन्च होंगी Hero XPulse 300 और Hero Xtreme 300S बाइक! टेस्टिंग के दौरान हुईं स्पॉटपोलारिस इंडिया के प्रबंध निदेशक पंकज दूबे ने पीटीआई भाषा से कहा, ‘‘हम 2018 में वर्ष 2016 की तुलना में 40-50 प्रतिशत वृद्धि का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं। यह 2017 की तुलना में काफी अधिक, करीब सौ प्रतिशत अधिक होगा क्योंकि यह साल कई सारे बदलावों के कारण हमारे साथ साथ उद्योग जगत के लिए चुनौतियों वाला रहा है।’’ चुनौतियों को स्पष्ट करते हुए उन्होंने कहा कि भारत स्टेज-3 से भारत स्टेज-4 में बदलाव, नोटबंदी और माल एवं सेवा कर (जीएसटी) आदि गति अवरोधक रहे हैं। Also Read - 2022 Yamaha YZF R3: TVS Apache को टक्कर देने आ रही Yamaha की नई बाइक, Diwali से पहले होगी लॉन्च
वर्ष 2018 के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘विभिन्न बाह्य एवं आंतरिक कारणों का प्रभाव अब स्थिर हो चुका है। हमें लगता है कि हम अच्छी स्थिति में हैं और हम 2018 के एक बेहतर साल होने की उम्मीद कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि बाजार में हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए वह अंतरराष्ट्रीय मॉडलों को भारत में पेश करना जारी रखेगी।
उल्लेखनीय है कि कंपनी घरेलू बाजार में 1,200 सीसी एवं इससे अधिक वाली श्रेणी में उपस्थित है। उसने हाल ही में स्काउट बॉबर पेश किया था जिसकी दिल्ली में एक्स शो-रूम कीमत 12.99 लाख रुपये है।