भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निजी वेबसाइट और एप का ट्विटर हैंडल हैक हो गया है। अमेरिकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर ने इस बात की पुष्टि की है। साथ ही ट्विटर ने एक बयान जारी कर कहा है कि अकाउंट को सिक्योर करने के लिए फैसले लिए जा ररहे हैं। जिस हैकर ने नरेंद्र मोदी के ट्विटर अकाउंट को हैक किया है उसने कोविड-19 रिलीफ फंड के लिए डोनेशन की मांग की है। ये डोनेशन बिटकॉइन में मांगी गई है। लेकिन आपको बते दें कि तुरंत हरकर में आते हुए इन ट्विट को डिलीट कर दिया गया है।
Twitter account of India PM Modi’s personal website apparently hacked https://t.co/qoCCSiKSYo pic.twitter.com/xpsHtPs9go Also Read - Twitter Tips: आपके ट्वीट्स पर कौन कर सकता है रिप्लाई, इस तरह करें सेट
— Reuters (@Reuters) September 3, 2020
आपको बता दें कि PM मोदी की पर्सनल वेबसाइट का जो ट्विटर अकाउंट है, उसमें 25 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। यह ट्विटर अकाउंट मोदी की पर्सनल वेबसाइट और नरेद्र मोदी मोबाइल एप का है।
रॉयटर्स को दिए गए बयान में ट्विटर ने कहा कि हमें पता है कि पीएम मोदी का ट्विटर अकाउंट हैक हुआ है, और हम इसको सिक्योर करने के लिए कई कदम भी उठाएं हैं। ट्विटर ने कहा कि हम इस मामले की जांच कर रहे हैं। इससे पहले भी हैकर्स ने जुलाई में कई बड़ी हस्तियों के ट्विटर अकाउंट को हैक कर लिया था, इनमें अमेरिका के प्रेसिडेंट कैंडिडेट Joe Biden के साथ यूएस के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, एलन मस्क जैसी कई बड़ी हस्तियां शामिल हैं।
मोदी के ट्विटर अकाउंट के हैक करने वाले ग्रुप का नाम जॉन विक है। हैकर ने ट्विटर पर पोस्ट करते हुुए लिखा था कि हां हमने इस अकाउंट को हैक किया है, लेकिन हमने पेटीएम मॉल के अकाउंट को हैक नहीं किया था। इससे पहले 30 अगस्त को साइबर सिक्योरिटी कंपनी साइबल ने कहा था कि पेटीएम मॉल के डाटा चोरी में जॉन विक का हाथ है। लेकिन अब इस ग्रुप ने इस बात का खंडन किया है।