Infinix InBook X1 Neo को आज भारत में लॉन्च कर दिया गया है। लुक्स और फीचर्स की बात करें, तो कंपनी का यह नया लैपटप खासतौर पर स्टूडेंट्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो यह इंटेल प्रोसेसर और Windows 11 Home के साथ आता है। इसके अलावा, इसमें 14 इंच का डिस्प्ले मिलता है। साथ ही इसमें 8GB RAM और 256GB की स्टोरेज दी गई है। Also Read - Infinix Hot 12 फोन 6,000mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन
Infinix InBook X1 Neo price in India
दाम की बात करें, तो Infinix InBook X1 Neo की कीमत 24,990 रुपये तय की गई है। इसमें लैपटॉप का 8GB RAM और 256GB SSD स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। लैपटॉप की सेल Flipkart पर 21 जुलाई दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। लैपटॉप में दो ब्लू और सिल्वर कलर ऑप्शन पेश किए गए हैं। Also Read - 6000mAh बैटरी, 6GB RAM, 128GB स्टोरेज और 48MP कैमरे वाले Samsung Galaxy F22 पर बंपर Discount, Flipkart से सस्ते में खरीदने का शानदार मौका
Also Read - Infinix Hot 12 Play Review: फोन पर वीडियो देखने के शौकीनों के लिए सस्ते में अच्छा ऑप्शन
Start something Neo! 🤩
Heading to college? Make a cool first impression with the Infinix X1 INBook Neo.
💫Stylish Aluminium Alloy Metal Body
🪶Super Light at just 1.24kg
💻Immersive 14” FHD screen
🚅Type C Fast Charging
Sale starts 21st July @Flipkart https://t.co/WDncLjLyXk pic.twitter.com/0XSXOfGPPF— Infinix India (@InfinixIndia) July 18, 2022
Infinix InBook X1 Neo specifications
-14 इंच का full-HD (1,080×1,920 पिक्सल) डिस्प्ले
-Intel Celeron quad-core N5100 प्रोसेसर
-8GB LPDDR4X RAM
-256GB स्टोरेज
-HD webcam
-50Wh बैटरी
-45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो इनफिनिक्स इनबुक एक्स1 नियो में कंपनी ने 14 इंच का full-HD (1,080×1,920 पिक्सल) डिस्प्ले दिया है। इस डिस्प्ले की मैक्सिमम ब्राइटनेस 300 nits है। इसके अलावा, यह Intel Celeron quad-core N5100 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8GB LPDDR4X RAM और 256GB स्टोरेज मिलती है।
इस लैपटॉप में वीडियो कॉलिंग के लिए HD webcam दिया गया है। कैमरे में डुअल स्टार लाइट फ्लैश मिलता है। साथ ही दो माइक्रोफोन के साथ DTS audio प्रोसेसिंग दी गई है। यह लैपटॉप Aluminium Alloy Metal बॉडी के साथ आता है।
लैपटॉप की बैटरी 50Wh की है, जिसके साथ कंपनी ने फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया है। यह सपोर्ट 45W का है। कंपनी का दावा है कि लैपटॉप सिंगल चार्ज पर 11 घंटे तक की यूसेज प्रोवाइड करता है। लैपटॉप की मोटाई 14.8mm है और वजन 1.24 किलोग्राम है।