Infinix Note 12 5G सीरीज की इंडिया लॉन्चिंग को हाल ही में कंपनी द्वारा टीज किया गया था। वहीं, अब फाइनली इस सीरीज की लॉन्च डेट से भी पर्दा उठा दिया गया है। फिलहाल, कंपनी ने यह साफ नहीं किया है कि इनफिनिक्स नोट 12 5जी सीरीज के तहत कितने स्मार्टफोन को लॉन्च किया जाएगा। माना जा रहा है कि सीरीज में दो फोन शामिल हो सकते हैं, जो Infinix Note 12 5G और Infinix Note 12 Pro 5G होंगे। Also Read - 5000mAh बैटरी, 50MP कैमरा, 8GB RAM वाले Infinix Hot 12 Pro की पहली Sale, स्पेक्स के साथ जानें कीमत और ऑफर
Infinix India ने आज अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के जरिए अनाउंस किया है कि Infinix Note 12 5G सीरीज भारत में 8 जुलाई को Flipkart के जरिए लॉन्च होगी। Also Read - Infinix Smart 6 HD भारत में हुआ लॉन्च, बेहद कम कीमत में यूजर्स को मिलेगा एक तगड़ा स्मार्टफोन
Also Read - Infinix Smart 6 HD: बजट रेंज में इनफिनिक्स ला रहा एक और स्मार्टफोन, लॉन्च से पहले कुछ फीचर्स का चला पता
Thunder, feel the thunder. ⛈️⛈️⛈️
Lighting and the thunder. ⚡️⚡️⚡️Well, feel #ThrillAndThunder with the new Infinix NOTE 12 5G Series! Launching on 8th July, only on Flipkart
Know more: https://t.co/BbU6lFOGkn pic.twitter.com/87drQoZHqS
— Infinix India (@InfinixIndia) July 4, 2022
इस ट्वीट में इसके साथ Flipkart लिंक भी पोस्ट किया गया है, जो कि आपको सीधे फ्लिपकार्ट की इनफिनिक्स नोट 12 5जी फोन को डेडिकेटिड माइक्रोसाइट पर ले जाएगा। इस साइट के जरिए आपको फोन के कुछ मेन फीचर्स की जानकारी मिलती है।
Infinix Note 12 5G series Specifications
इन फीचर्स की बात करें, तो इनफिनिक्स नोट 12 5जी सीरीज में 108MP का तगड़ा प्राइमरी कैमरा मिलेगा। इसके अलावा, फोन में 6.7 इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। साथ ही इस सीरीज के फोन में 5जी कनेक्टिविटी मिलेगी। इसके अलावा, फिलहाल फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन से जुड़ी जानकारी सामने नहीं आई है।
डिजाइन की बात करें, तो इस साइट पर फोन का लुक भी रिवील होता है जिसमें फोन का डिजाइन देखा जा सकता है। डिस्प्ले में सेल्फी कैमरा के लिए वॉटरड्रॉप नॉच स्टाइल कटआउट दिया गया है। बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा मिलता है, जो कि आयतकार कैमरा मॉड्यूल में स्थित है। फोन के दाएं किनारे पर वॉल्यूम बटन और पावर की देखी जा सकती है। वहीं, बॉटम पर यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, स्पीकर ग्रिल और माइक्रोफोन दिया गया है। इन सब के अलावा, फोन ग्लॉसी ब्लैक कलर ऑप्शन में देखा गया है।
आपको बता दें, कंपनी ने हाल ही में भारत में Infinix Note 12 सीरीज को लॉन्च किया था, जिसमें Infinix Note 12 और Infinix Note 12 Turbo स्मार्टफोन शामिल थे।