स्मार्टफोन मेकर कंपनी Infinix ने अपने अपकमिंग स्मार्टफोन Infinix S5 Pro को टीज किया है। Infinix S5 Pro को टीज करते हुए कंपनी इस स्मार्टफोन के डिजाइन को शोकेस किया है। इनफिनिक्स ने अपने अपकमिंग स्मार्टफोन को टीज करते हुए एक छोटा सा वीडियो शेयर किया है जिसमें इस स्मार्टफोन में दिया पॉप-अप सेल्फी कैमरा को कंपनी ने टीज किया है। Infinix S5 Pro स्मार्टफोन भारत में 6 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। इस टीजर में कंपनी ने कुछ सेकेंड के लिए इस स्मार्टफोन को फ्रंट और बैक से शोकेस किया है। यहां हम आपको Infinix S5 Pro स्मार्टफोन की अब तक सामने आई डीटेल्स के बारे में बता रहे हैं। Also Read - नई प्राइवेसी पॉलिसी के बाद दवाब में WhatsApp, पहली बार शेयर किया ऐसा स्टेटस
Infinix S5 Pro design and specifications
इनफिनिक्स की ओर से जारी किए गए टीजर वीडियो के मुताबिक, Infinix S5 Pro स्मार्टफोन के बॉटम में चिन दी गई है। इसके साथ ही फोन ने दाईं ओर हमें पावर बटन के साथ वॉल्यूम बटन दिए गए हैं। इसके साथ ही इस वीडियो से यह भी पता चलता है कि इस फोन के बैक में कंपनी ने फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। Infinix ने इस फोन के बैक में कर्वड ग्लास फिनिश दिया है। इनफिनिक्स ने 46 सेकेंड के वीडियो में पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया है। Also Read - 45 दिनों की बैटरी बैक-अप वाले Amazfit GTS 2e, GTR 2e की कीमत लॉन्च से पहले रिवील
The moment you’ve been waiting for ! Catch the first official teaser trailer of S5 Pro tomorrow ! #PopOut #InfinixIndia #InfinixS5Pro pic.twitter.com/qhlfVgmOtn Also Read - PUBG Mobile Unban! भूलकर भी न करें ये गलती, पड़ेगा पछताना
— InfinixIndia (@InfinixIndia) February 10, 2020
लीक रिपोर्ट के मुताबिक फोन के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में प्राइमरी सेंसर 16मेगापिक्सल का होगा, जबकि सेकंडरी सेंसर 5मेगापिक्सल का होगा। इसे 2मेगापिक्सल कैमरा सेंसर के साथ पेयर्ड किया जा सकता है। हालांकि फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए कितने मेगापिक्सल का कैमरा होगा, इसके बारे में अभी पुख्ता तौर पर जानकारी नहीं मिल पाई है।
MobileIndian की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अपकमिंग इनफिनिक्स के फोन में 32मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। इससे पहले पिछली रिपोर्ट के मुताबिक फोन में 4,000mAh बैटरी दी जा सकती है। इसके अलावा इसमें पॉप अप सेल्फी कैमरा डिवाइस के टॉप राइट कॉर्नर में दिया जा सकता है। इस स्मार्टफोन की एक इमेज लीक हुई थी, जिससे इसके बाके में यह जानकारी मिली थी।
टीजर के मुताबिक Infinix S5 Pro को दो कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। ये कलर ग्रीन और वॉयलेट हो सकते हैं। कंपनी फोन को मीडियाटेक प्रोसेसर के साथ लॉन्च कर सकती है। डिवाइस के राइट साइड में वॉल्यूम और पावर बटन का फीचर हो सकता है। इसके अलावा डिवाइस के बॉटम साइड में माइक्रो यूएसबी पोर्ट, स्पीकर ग्रिल, ऑडियो जैक का फीचर दिया जा सकता है।