Infinix की सब ब्रांड SNOKOR ने अपने दो और ऑडियो प्रोडक्ट्स को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस साल जुलाई में Infinix ने अपने सब ब्रांड SNOKOR को इंट्रोड्यूस किया था। कंपनी ने इस ब्रांड के तहत अपने पहले ट्रू वायरलेस ईयरबड्स SNOKOR iRocker को लॉन्च किया था। इस बार कंपनी ने SNOKOR iRocker Stix TWS ईयरबड्स और Bass Drop वायर्ड ईयरफोन को लॉन्च किया है। कंपनी ने अपने वायर्ड ईयरफोन को 449 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया है। वहीं, SNOKOR iRocker Stix को 1,499 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। Also Read - LG K42 बजट स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, इसमें हैं 5 कैमरे और 4000mAh बैटरी
SNOKOR iRocker Stix TWS
इस TWS ईयरबड्स के फीचर की बात करें तो ये 14.2mm डायनैमिक बेस बूस्ट ड्राइवर के साथ आता है। इसमें Type C क्विक चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। कनेक्टिविटी की बात करें तो ये ब्लूटूथ 5.0 और मल्टी-फंक्शन बटन कंट्रोल्स के साथ आता है, जिसका इस्तेमला म्यूजिक प्ले, कॉलिंग और वॉयस असिस्टेंस के तौर पर किया जा सकता है। Also Read - Infinix Hot 10 Play स्मार्टफोन 6000mAh की दमदार बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, बेहद कम है कीमत
इसके बड्स का वजन महज 4 ग्राम है और ये स्क्वॉयर शेप वाले एक बॉक्स में आता है। इसका लुक और डिजाइन काफी आकर्षक है। इसमें बड्स में 40mAh की बैटरी दी गई है। वहीं, चार्जिंग केस में 300mAh की बैटरी दी गई है। एक बार चार्ज करने पर ये 16 घंटे तक का बैटरी बैक-अप दे सकता है। इसे फुल चार्ज होने में 1.5 घंटे का समय लगता है। ये दो कलर ऑप्शन्स- ब्लैक और व्हाइट में आता है। Also Read - Infinix भारत में लॉन्च कर सकती है बेहद सस्ता स्मार्टफोन, जानिए स्पेसिफिकेशन्स
SNOKOR Bass Drop वायर्ड ईयरफोन्स
कंपनी के पहले वायर्ड ईयरफोन के फीचर्स की बात करें तो ये 14.2mm डायनैमिक बेस बूस्ट ड्राइवर के साथ आता है। इसमें बिल्ट-इन माइक रिमोट बटन कंट्रोल के साथ दिया गया है। इसके रिमोट बटन्स में कॉलिंग, म्यूजिक और वॉयस असिसटेंस का सपोर्ट दिया गया है। इस वायर्ड ईयरफोन्स के एक ही बटन से सभी कंट्रोल किया जा सकेगा। ये तीन कलर ऑप्शन्स- रेड, ग्रीन और ब्लैक में आता है।