Infinix के सब ब्रांड SNOKOR ने पिछले महीने अपने पहले ट्रू वायरलेस ईयरफोन iROCKER को भारत में लॉन्च किया था। इसके साथ ही कंपनी ने ऑडियो प्रोडक्ट के तौर पर भारत में एंट्री मारी है। SNOKOR iROCKER को पहले केवल दो कलर ऑप्शन्स ब्लैक और व्हाइट में लॉन्च किया गया था। कंपनी ने अब इसके स्टाइलिश ब्लू कलर वेरिएंट को भी भारत में सेल के लिए उपलब्ध करा दिया है। इस ट्रू वायरलेस ईयरबड्स को ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर एक्सक्लूसिविली 15 अगस्त से खरीदा जा सकेगा। Also Read - Best 5G Phone: Flipkart sale में मिल रहे ये 5G स्मार्टफोन, 18 हजार रुपये से शुरू है कीमत
SNOKOR iROCKER के फीचर्स
Goose Egg डिजाइन वाले Infinix Snokor ईयर बड्स में बेस बूस्ट फीचर दिया गया है। कंपनी के दावे के मुताबिक, इस ईयरबड्स में 20 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक टाइम मिलता है। ये 6mm ऑडियो ड्राइवर, ब्लूटूथ 5.0 जैसे कनेक्टिविटी फीचर के साथ आता है। इसके चार्जिंग केस में 300mAh की बैटरी दी गई है। साथ ही, इसके बड्स में 40mAh की बैटरी दी गई है। इसके केस को चार्ज करने के लिए माइक्रो यूएसबी चार्जिंग जैक दिया गया है। Also Read - Flipkart Big Saving Days Sale: 12 हजार रुपये से कम में मिल रहे 48-Megapixel कैमरा वाले 5 स्मार्टफोन
यह इन-ईयर ट्रू वायरलेस ईयरबड्स को कंट्रोल करने के लिए दोनों साइड मल्टी-फंक्शन बटन्स दिए गए हैं। इन बटन्स को प्रेस करके म्यूजिक प्ले या पाउज किया जा सकता है। साथ ही, इसके जरिए नेक्स्ट और प्रिवियस ट्रैक पर भी जाया जा सकता है। इन टच बटन्स को प्रेस करके कॉल को पिक या डिसकनेक्ट भी किया जा सकता है। Also Read - Xiaomi Republic Day Sale शुरू, स्मार्टफोन्स और TV पर बंपर डिस्काउंट
10W चार्जर
Infinix ने इस ट्रू वायरलेस ईयरबड्स के साथ 10W चार्जर और केबल का कॉम्बो भी लॉन्च किया है। यह चार्जर Infinix के स्मार्टफोन्स के अलावा अन्य स्मार्टफोन्स के लिए भी कम्पैटिबल है। इस चार्जर के साथ कंपनी 1 मीटर लम्बी चार्जिंग केबल भी ऑफर कर रही है। इस चार्जर में माइक्रो यूएसबी चार्जिंग जैक दिया गया है। इसकी पावर कैपेसिटी 100-240V की है। इसमें वोल्टेज सर्ज प्रोटेक्शन दिया गया है जो इसे शॉट सर्किट से बचाचा है। इसे जल्द ही ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।