स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Infinix ने अपने पहले Android स्मार्ट टीवी को भारत में लॉन्च कर दिया है। Infinix X1 स्मार्ट टीवी सीरीज को दो स्क्रीन साइज 32 इंच और 43 इंच में लॉन्च किया गया है। ये स्मार्ट टीवी 18 दिसंबर से ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर एक्सक्लूसिविली सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। Infinix X1 सीरीज का मुकाबला Realme स्मार्ट टीवी सीरीज से होगा। Realme का स्मार्ट टीवी 12,999 रुपये की कीमत में आता है। आइए, जानते हैं Infinix X1 स्मार्ट टीवी सीरीज के कीमत और फीचर्स के बारे में। Also Read - Coca-Cola फोन मार्च में होगा लॉन्च! मिलेगा डुअल रियर कैमरा
कीमत
Infinix X1 Android Smart TV सीरीज के 32 इंच वाले मॉडल को 11,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। वहीं, 43 इंच वाले मॉडल की कीमत 19,999 रुपये है। दोनों ही स्मार्ट टीवी Android प्लेटफॉर्म पर आते हैं। आइए, जानते हैं Infinix X1 के फीचर्स के बारे में। Also Read - Infinix Zero Book Ultra की कीमत लॉन्च से पहले लीक, मिलेंगे ये दमदार फीचर्स
फीचर्स
Infinix X1 का 32 इंच वाला मॉडल HD डिस्प्ले के साथ आता है। वहीं, 43 इंच वाले मॉडल में फुल एचडी डिस्प्ले पैनल का इस्तेमाल किया गया है। दोनों Android TV मॉडल्स के अन्य फीचर्स एक जैसे ही हैं। Infinix X1 स्मार्ट टीवी बेहद ही पतले बेजल्स के साथ आता है। इसमें 400 निट्स तक की हाईएस्ट पीक ब्राइटनेस मिलती है। यह स्मार्ट टीवी Google Chromecast सपोर्ट के साथ आता है। 32 इंच वाले मॉडल में 20W का डॉल्वी स्पीकर दिया गया है। वहीं, 43 इंच वाले मॉडल में 24W का स्पीकर दिया गया है। Also Read - 12GB RAM और तीन कैमरे वाले Google Pixel 7 Pro पर धमाकेदार ऑफर, मिल रहा 8000 का डिस्काउंट
दोनों ही मॉडल्स Amazon Prime Video, Netflix जैसे OTT प्लेटफॉर्म सपोर्ट के साथ आते हैं। इसके स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो ये 1GB RAM और 8GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए 32 इंच वाले मॉडल में 2HDMI पोर्ट, 1USB पोर्ट, ब्लूटूथ 5.0, Wi-Fi जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं, 43 इंच वाले मॉडल में 3HDMI पोर्ट, 2USB पोर्ट्स दिए गए हैं। इसमें MediaTek का लेटेस्ट प्रोसेसर दिया गया है।