इनफोकस को बेहतर स्पेसिफिकेशन के साथ बजट श्रेणी स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए जाना जाता है। कंपनी भारतीय बाजार में बिंगो और एम सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी है। वहीं अब कंपनी अब बाजार में इपिक सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी में है। जिसके कंपनी इपिक 1 नाम से 25 अक्टूबर को लॉन्च करेगी। इसकी जानकारी कंपनी अपने फेसबुक पेज के माध्यम से दे चुकी है। इपिक 1 अमेजन इंडिया पर 12,999 रुपए में उपलब्ध होगा। स्मार्टफोन प्री-आॅर्डर के लिए उपलब्ध हो चुका है। Also Read - शाओमी ने रेडमी नोट 3 के लिए रिलीज की आखिरी अपडेट, अब बंद हो जाएगा सॉफ्टवेयर सपोर्ट
Also Read - शाओमी के इन दो स्मार्टफोन्स को अब नहीं मिलेगा सॉफ्टवेयर सपोर्टइनफोकस द्वारा अब तक इपिक 1 स्मार्टफोन के बारे में लगभग पूरी जानकारी मुहैया कराई जा चुकी है। जिसके अनुसार इपिक 1 स्मार्टफोन 1.2गीगाहर्ट्ज मीडियाटेक एमटी6797एम डेकाकोर प्रोसेसर पर पेश होगा। इसमें माली टी720 एमपी2 जीपीयू का उपयोग होगा। स्मार्टफोन में 3जीबी रैम उपलब्ध होगी। इपिक 1 स्मार्टफोन डेकाकोर प्रोसेसर पर लॉन्च होने वाली कम कीमत का स्मार्टफोन होगा। वहीं इसके डिजाइन की बात करें तो मेटेलिक बॉडी से बना इस स्मार्टफोन में बैक पैनल में कैमरे के पास एलईडी फ्लैश और फिंगरप्रिंट स्कैनर उपलब्ध होंगे। फ्रंट पैनल में सेल्फी कैमरा और सेंसर मौजूद हैं। स्मार्टफोन में दाईं और पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर उपलब्ध होगा। जबकि सिम कार्ड ट्रे बाईं ओर दी गई है। Also Read - Amazon Infocus Carnival: इन स्मार्टफोन मिल रहा शानदार आॅफर और डिस्काउंट
इनफोकस इपिक 1 के स्पेसिफिकेशन
इनफोकस इपिक 1 में 5.5-इंच का फुल एचडी डिसप्ले दिया गया है। जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1920×1080पिक्सल है। इसमें 32जीबी इंटरनल मैमोरी उपलब्ध है। वहीं एक्सपेंडेबल स्टोरेज के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है। स्मार्टफोन में 16-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा दिया गया है जिसमें आॅप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन, पीडीएएफ और इमेज ट्रेकि तकनीक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। इपिक 1 स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 3,000एमएएच की बैटरी दी गई है। जो कि कंपनी के अनुसार 10 घंटे का टॉकटाइम और 500 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देने में सक्षम है। कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर 4जी के साथ वोएलटीई सपोर्ट, वाईफाई और यूएसबी टाइप सी पोर्ट मौजूद हैं। इपिक 1 एंडरॉयड मार्शमेलो पर आधारित है।
इनफोकस इपिक 1 की कीमत 12,999 रुपए है और इस कीमत में इसे कई स्मार्टफोन से टक्कर मिल सकती है। जिनमें शाओमी रेडमी नोट 3 का 32जीबी वेरियंट, लेनोवो वाइब के5 नोट और लेईको ले 2 शामिल है। इन तीनों स्मार्टफोन की कीमत 11,999 रुपए है। 4जी वोएलटीई सपोर्ट के साथ लॉन्च हुआ जोलो एरा 2 स्मार्टफोन, कीमत: 4,499 रुपए, जानें स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
शाओमी द्वारा इस साल मार्च में रेडमी नोट 3 को लॉन्च किया गया था जो कि भारत में काफी लोकप्रिय हुआ है। इस स्मार्टफोन में 4,050एमएएच की बैटरी दी गई है। जो कि पूरे एक दिन कार्य करने में सक्षम है। इस स्मार्टफोन में 4जी वोएलटीई सपोर्ट के साथ 5.5-इंच का 1080पी डिसप्ले दिया गया है। इसमें स्नैपड्रैगन 650 प्रोसेसर, 3जीबी रैम, 32जीबी इंटरनल स्टोरेज, 16-मेगापिक्सल रीयर और 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। फुल मेटल बॉडी से बने इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर उपलब्ध है।
लेनोवो वाइब के5 नोट में 32जीबी इंटरनल और 3जीबी रैम के साथ ही माइक्रोएसडी स्लॉट भी दिया गया है। इसमें 5.5-इंच का 1080पी डिसप्ले, आॅक्टाकोर मीडियाटेक 6755 प्रोसेसर, 13-मेगापिक्सल रीयर और 8-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा और 3,500एमएएच की बैटरी दी गई है।
लेईको ले 2 मेटल यूनीबॉडी डिजाइन से बना है। इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। ले 2 में 5.5-इंच का 1080पी डिसप्ले, स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर, 3जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसमें 16-मेगापिक्सल रीयर और 8-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा उपलब्ध है। एंडरॉयड 6.0 मार्शमेलो पर आधारित इस स्मार्टफोन में 3,000एमएएच की बैटरी दी गई है। इसमें यूएसबी टाइप सी पोर्ट और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट उपलब्ध है।