प्रमुख सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक ने आज कहा कि उसे अनेक उपकरण विनिर्माताओं द्वारा उसके भारतीय व अन्य उपयोगकर्ताओं से जुड़ी जानकारी के दुरुपयोग की कोई जानकारी नहीं है। Also Read - Facebook-Instagram से कमाई होगी आसान, Meta ने अनाउंस किए 5 नए फीचर्स
Also Read - Facebook App से फिर कर पाएंगे मैसेज, दोबारा एक होंगे फेसबुक और मैसेंजर ऐपकंपनी का कहना है कि इस तरह के मोबाइल व अन्य उपकरण विनिर्माताओं के साथ उसके समझौते फेसबुक जैसे अनुभव सृजित करने तक सीमित है। फेसबुक का यह स्पष्टीकरण इस लिहाज से महत्वपूर्ण है क्योंकि देश के आईटी मंत्रालय ने उसे नोटिस जारी किया है। Also Read - TikTok को पछाड़ने के लिए Facebook करेगा कई बड़े बदलाव, जानें पूरा फ्यूचर प्लान
इसमें कंपनी से उन मीडिया रपटों पर स्पष्टीकरण मांगा गया है कि उसने अपने उपयोक्ताओं की जानकारी उपकरण बनाने वाली कुछ विनिर्माता कंपनियों से साझा की। फेसबुक के इन कंपनियों से समझौते हैं।
फेसबुक के प्रवक्ता ने ईमेल से भेजे अपनी प्रतिक्रिया में कहा है , ‘ हमें फेसबुक की सूचना (इसमें भारतीय उपयोक्ताओं की जानकारी शामिल है) के दुरुपयोग की कोई जानकारी नहीं है। ’ कंपनी का कहना है कि विभिन्न कंपनियों के साथ इस तरह की भागीदारी का उद्देश्य ‘ सूचनाएं साझी करना नहीं बल्कि भागीदारों को फेसबुक जैसे ‘ अनुभव ’ सृजित करने में मदद करना था। ’