Apple iPhone 12 Pro Max स्मार्टफोन AnTuTu बेंचमार्किंग प्लेटफॉर्म पर स्पॉट किया जा चुका है। टिप्स्टर Ice Universe ने इस स्मार्टफोन के AnTuTu का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। इस स्क्रीनशॉट से iPhone 12 Pro Max के कुछ स्पेसिफिकेशन्स सामने आ गए हैं। इस स्मार्टफोन में 6 जीबी रैम और A14 Bionic चिपसेट मिलेगा। गौरतलब है कि इस हफ्ते की शुरुआत में एप्पल ने A14 Bionic प्रोसेसर को iPad Air 4 के साथ लॉन्च किया है। यह प्रोसेसर एप्पल की आने वाली iPhone 12 सीरीज में नजर आएगा। Also Read - Xiaomi को बड़ा झटका, अमेरिका ने किया ब्लैकलिस्ट
iPhone 12 Pro Max में 6 जीबी रैम होगी!
आईफोन 12 प्रो मैक्स का AnTuTu स्कोर 57233 पॉइंट है। जो पिछले साल लॉन्च हुए iPhone 11 Pro Max के स्कोर से ज्यादा है। iPhone 11 Pro Max का AnTuTu स्कोर 524436 था, जो 4 जीबी रैम और A13 Bionic चिपसेट के साथ लॉन्च हुआ था। ऐसा लगता है कि आईफोन 12 प्रो मैक्स पहला स्मार्टफोन होगा, जो 6 जीबी रैम के साथ लॉन्च होगा। यह वेरिएंट 128 जीबी के स्टोरेज के साथ लॉन्च होगा। Also Read - Apple और Xiaomi की राह पर Samsung, Galaxy S21 Series में नहीं मिलेगा चार्जर
स्क्रीनशॉट के मुताबिक यह स्मार्टफोन लेटेस्ट iOS 14.1 पर काम करेगा। बता दें कि 5nm A14 Bionic में सीपीयू और जीपीयू का परफॉर्मेंस A13 के मुकाबले ज्यादा है। हालांकि एप्पल का नया चिपसेट पिछले वाले चिपसेट का बेहतर वर्जन होगा। क्योंकि यदि यह स्क्रीन शॉट सही है तो भी एप्पल नए चिपसेट के बाद भी क्वालकॉम के Snapdragon 865/865+ से ज्यादा स्कोर नहीं कर सका है। Also Read - Amazon Great Republic Day Sale 2021: अमेजन पर आ रही नई सेल, TV-फ्रिज और स्मार्टफोन पर मिलेगा बंपर डिस्काउंट
ROG Phone 3 और OnePlus 8 Pro स्मार्टफोन 12GB RAM और Snapdragon 865+ के साथ 600,000 AnTuTu स्कोर करते हैं। हालांकि यह स्मार्टफोन कितना दमदार होगा, इसके लिए हमें अगले महीने तक का इंतजार करना होगा। इस स्मार्टफोन की पहली सेल संभवतः नवंबर महीने में शुरू हो सकेगी। हाल में ही एप्पल ने एक लॉन्च इवेंट में अपने नए आईपैड एयर और एप्पल वॉच को लॉन्च किया है। कंपनी अगले महीने यानी अक्टूबर में एक और इवेंट का आयोजन कर सकती है, जिसमें वह अपने स्मार्टफोन लाइन-अप को लॉन्च करेगी।