iPhone 13 mini (या iPhone 12s mini) स्मार्टफोन एप्पल साल 2021 के लाइन-अप में लॉन्च कर सकती है। एक टिप्स्टर ने इसका दावा किया है। रिपोर्ट्स की मानें तो iPhone 12 mini की कमजोर सेल के बाद भी कंपनी iPhone 13 mini पर दांव खेलने की प्लानिंग कर रही है। हाल में आई कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि पिछले साल लॉन्च हुए iPhone 12, iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max के मुकाबले iPhone 12 Mini की सेल कम रही है। Also Read - Apple iPhone SE 3 होगा 5G सपोर्ट के साथ लॉन्च, जानिए कितना करना होगा इंतजार
iPhone 13 Mini होगा लॉन्च!
हालांकि, कमजोर सेल का कंपनी के 2021 रोडमैप पर कोई असर नहीं पड़ेगा। एप्पल इस साल भी एक मिनी स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। Jon Prosser ने YouTube पर एक वीडियो में दावा किया है कि Apple कम सेल के बाद भी iPhone 12 mini का सक्सेसर लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। Jon ने कहा, ‘मेरे सूत्रों ने बताया है कि Apple iPhone 13 Mini लेकर आ रही है। हालांकि, कंपनी इसका प्रोडक्शन कम रख सकती है।’ Also Read - Flipkart Sale में Apple iPhone पर 26 हजार रुपये से ज्यादा का Discount
Apple एनालिस्ट Ming-Chi Kuo ने पिछले साल कहा था, iPhone 12 mini और iPhone 12 उम्मीद के मुताबिक नहीं बिके हैं। वहीं मार्केट रिसर्च फर्म Consumer Intelligence Research Partners (CIRP) ने भी अपनी रिपोर्ट में बताया है कि अक्टूबर 2020 से नवंबर 2020 के बीच कुल आईफोन की बिक्री में iPhone 12 mini की हिस्सेदारी महज 6 फीसदी (सबसे कम) रही है। Also Read - Apple iPhone 11 से लेकर Redmi Note 9 Pro तक, इन स्मार्टफोन्स की 2020 में रही धूम
JP Morgan supply chain एनालिस्ट William Yang ने भी कहा है कि iPhone 12 mini का प्रोडक्शन दूसरी तिमाही में बंद हो सकता है। इसकी वजह स्मार्टफोन की कमजोर बिक्री होगी। हालांकि, कई रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि साल 2021 में भी कंपनी पिछले साल की तरह चार आईफोन लॉन्च करेगी। शायद कंपनी ने आईफोन 12 सीरीज की परफॉर्मेंस रिपोर्ट से पहले ही अगले लाइनअप की प्लानिंग कर ली थी, जिसकी वजह से ऐसा हो रहा। जॉन ने कहा है कि इस स्मार्टफोन की वजह से एप्पल iPhone SE के सक्सेसर को नहीं लॉन्च करने का फैसला कर सकती है।
You Might be Interested
21499
Buy Now