iPhone यूजर्स को भी अब अपकमिंग आईफोन में टाइप-सी पोर्ट का फायदा हो सकता है। एप्पल के फेमस एनालिस्ट Ming-Chi Kuo ने अपने एक ट्वीट के जरिए जानकारी दी है कि iPhone 15 पहला आईफोन होगा, जो लाइटनिंग पोर्ट की जगह टाइप-सी पोर्ट के साथ आएगा। Ming-Chi Kuo की जानकारी कई सप्लाई चैन सोर्स के जरिए आती है। Also Read - iPhone 14 Series के साथ 13 सितंबर को लॉन्च होंगे कई वॉच और ईयरबड्स!
iPhone 15 में होगा USB-C पोर्ट
ऐसे में हम इस खबर की पुष्टि तो नहीं कर सकते हैं लेकिन उम्मीद कर सकते हैं कि एप्पल iPhone 15 को टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट के साथ लॉन्च कर सकती है। एप्पल के आईफोन के बारे में पिछले कई सालों से इस तरह की खबरें आती रही है कि वो अपने आने वाले नए फोन में चार्जिंग पोर्ट को बदलने वाला है। Also Read - Apple iPhone 14 Pro Max का हैंड्स ऑन वीडियो आया सामने, डिजाइन में दिखा बड़ा बदलाव
Also Read - Steve Jobs का सपना iPhone 15 से होगा पूरा! iPod के पूर्व VP ने कही ये बात
ऐसी अफवाह 2017 से सुनने को मिल रही है। Ming-Chi Kuo ने भी खुद कई बार इस बारे में बात की है कि आईफोन में काफी कुछ बदलने वाला है। हालांकि इस बार उन्होंने अपने ट्वीट से साफतौर पर कहा है कि iPhone 15 में टाइप-सी पोर्ट के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन होगा।
अब बढ़ जाएगी आईफोन की चार्जिंग स्पीड
लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, अगले कुछ महीनों में लॉन्च होने वाले iPhone 14 सीरीज के आईफोन लाइटनिंग चार्जिंग पोर्ट के साथ आने वाले लास्ट स्मार्टफोन्स होंगे। उसके बाद से सभी आईफोन सीरीज में यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट का इस्तेमाल किया जाएगा।
iPhone 15 में अगर यूएसबी USB-C Port का इस्तेमाल किया जाता है तो इससे यूजर्स को बहुत सारे बेनिफिट्स होंगे। आईफोन की चार्जिंग स्पीड बढ़ जाएगी। आईफोन से कनेक्टिविटी करना भी आसान हो जाएगा। अब देखना होगा कि एप्पल के अपकमिंग आईफोन सीरीज में टाइप-सी पोर्ट दिए जाते हैं या नहीं।