दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियम लीग (IPL) के लिए आज खिलाड़ियों की निलामी होनी है। IPL 2020 के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए 332 खिलाड़ियों के लिए आठ फ्रेंचाइजीज बोली लगाएंगे। आईपीएल 2020 का आगाज 23 मार्च से होना है। ऐसे में सभी फ्रेंचाइजीज अपनी टीम को मजबूत करने और नए टीम मैंमर्स एड कर रहे हैं। अगर आप भी क्रिकेट के दीवाने हैं और IPL 2020 के ऑक्शन को लाइव देखना चाहते हैं तो हम यहां आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने फोन, लैपटॉप पर लाइव देख सकते हैं। Also Read - Xiaomi Mi Super Sale: 4,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिल रहे हैं शाओमी स्मार्टफोन
इंडियन प्रिमियम लीक के खिलाड़ियों की निलामी शाम 3:30pm (IST) बजे से कोलकाता में शुरू होगी। Also Read - शाओमी ने लॉन्च किया Redmi XiaoAI Speaker Play स्मार्ट स्पीकर, जानें कीमत फीचर्स
IPL 2020 की नीलामी कैसे देखें
IPL 2020 के खिलाड़ियों की निलामी स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स Star Sports 1, Star Sports 1 HD, Star Sports 3, Star Sports 3 HD, Star Sports First, Star Sports 1 Tamil, Star Sports 1 Telugu, Star Sports 1 Kannada, और Star Sports 1 Bangla में देखा जा सकता है। Also Read - Mi Days Sale का आज आखिरी दिन, 10,000 रुपये तक के डिस्काउंट पर खरीदें शाओमी फोन
IPL 2020 की नीलामी की लाइव स्ट्रीमिंग ऐसे देखें
IPL 2020 की नीलामी को स्टार स्पोर्टस नेटवर्क के चैनल्स के साथ साथ लाइव स्ट्रीमिंग पर देख सकते हैं। IPL 2020 के नीलामी को Hotstar के जरिए अपने स्मार्टफोन, टैबलेट और पीसी पर लाइव देख सकते हैं। आईपीएल 2020 की नीलामी में Kings XI Punjab, Kolkata Knight Riders, Rajasthan Royals, Royal Challengers Bangalore, Delhi Capitals, Sunrisers Hyderabad, Chennai Super Kings, और Mumbai Indians की टीमें हिस्सा ले रही हैं।
बता दें कि आईपीएल में पंजाब टीम की फ्रेंचाइजी Kings Xi Punjab के पास नीलामी में बोली लगाने के लिए सबसे ज्यादा 42.70 करोड़ रुपये हैं। इसके साथ ही IPL में चार बार की विजेता रहीं मुंबई इंडियन्स के पास सबसे कम 13.05 करोड़ रुपये हैं। इसके साथ ही Vivo IPL 2020 के नीलामी की ज्यादा जानकारी IPL T20 की ऑफिशियल वेबसाइट और आधिकारिक IPL ट्विटर हैंडल से भी जानकारी पा सकते हैं।