iQOO 9 सीरीज को फरवरी महीने में भारत में लॉन्च किया गया था। वहीं, अब कंपनी इसके अपग्रेड वर्जन को जबरदस्त फीचर्स के साथ लाने की तैयारी कर रही है। जी हां, लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में आइकू 10 सीरीज से जुड़ी कई अहम जानकारी सामने आई है। लीक रिपोर्ट की मानें, iQOO 10 Pro स्मार्टफोन 200W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च किया जाएगा। Also Read - Top 5 Deals in Amazon Fab Phones Fest: 12GB तक RAM और 5000mah तक बैटरी वाले इन फोन्स पर मिल रहा 10000 रुपये तक का Discount
चीनी टिप्सटर Digital Chat Station ने चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट वीबो के जरिए जानकारी दी है कि iQOO 10 Pro स्मार्टफोन में 200W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। टिप्सटर के मुताबिक आइकू 10 प्रो में 200 वॉट की वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 65W फास्ट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा। इस चार्जर का मॉडल नंबर V200100L0B0-CN होगा। Also Read - 12GB RAM के साथ iQOO 9T जल्द होगा भारत में लॉन्च, BIS सर्टिफिकेशन से मिला इशारा
फिलहाल, फोन की बैटरी से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी सामने नहीं आई है। माना जा रहा है कि यह iQOO 9 Pro के समान हो सकती है, जिसमें 4,700mAh की बैटरी दी गई थी। Also Read - iQOO 10 का फर्स्ट लुक आया सामने, कलर ऑप्शन और कैमरा सेटअप की दिखी झलक
आपको बता दें, iQOO 10 Pro में आने वाले दोनों ही चार्जिंग स्टैंडर्ड कंपनी के पिछले वर्जन iQOO 9 Pro की तुलना में एक बड़ा अपग्रेड है। आइकू 9 प्रो स्मार्टफोन में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है, जबकि वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट 50W का है। इसके साथ 4,700mAh की बैटरी मिलती है।
माना जा रहा है कि आइकू 10 प्रो फोन साल 2022 के सेकेंड हाफ में लॉन्च किया जा सकता है।
iQOO 10 सीरीज में मिलेगा दमदार प्रोसेसर
iQOO 9 सीरीज को भारत में फरवरी में लॉन्च किया गया था, जिसमें Iqoo 9, Iqoo 9 Pro और Iqoo 9 SE स्मार्टफोन शामिल है। Iqoo 10 कंपनी की अगली फ्लैगशिप सीरीज होगी, जिसकी जानकारी पहले ही कंफर्म कर दी गई थी। साथ ही यह भी साफ कर दिया गया है कि इस सीरीज के स्मार्टफोन में लेटेस्ट Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया जाएगा। लेटेस्ट लीक के जरिए अपकमिंग सीरीज के साथ आने वाले अन्य फीचर्स की जानकारी का भी खुलासा हो गया है।
आइकू 9 सीरीज के iQOO 9 Pro और iQOO 9 फोन में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है, जबकि iQOO 9 SE में 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। तीनों ही फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 120Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले के साथ आते हैं।