iQOO जल्द ही एक और फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च करने जा रहा है। यह फ्लैगशिप सीरीज इस महीने 19 जुलाई को चीनी बाजार में लॉन्च किया जाएगा। फोन के कुछ फीचर्स पहले ही सामने आ चुके हैं, जिनमें 200W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट शामिल है। अगर, यह सीरीज 200W चार्जिंग के साथ आती है, तो दुनिया की पहली सीरीज होगी, जिसमें सुपरफास्ट चार्जिंग फीचर मिलेगी। हालांकि, Xiaomi ने भी पिछले दिनों अपनी 200W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी टीज कर चुकी है, जिसे अपकमिंग फ्लैगशिप फोन Mi Mix 5 या Xiaomi Mix 5 में दिया जा सकता है। Also Read - 200W फास्ट चार्जिंग वाले iQOO 10 Pro से किसी मामले में कम नहीं हैं ये 3 स्मार्टफोन
iQOO 10 Series के प्रीमियम मॉडल यानी iQOO 10 Pro 5G को सर्टिफिकेशन साइट गीकबेंच (Geekbench) पर लिस्ट किया गया है, जिसमें फोन के मुख्य स्पेसिफिकेशन्स सामने आए हैं। Geekbench लिस्टिंग की डिटेल MySmartPrice ने शेयर की है। लिस्टिंग के मुताबिक, इस फोन को मॉडल नंबर V2218A के नाम से लिस्ट किया गया है। Also Read - 200W फास्ट चार्जिंग, 120Hz डिस्प्ले, 12GB RAM और 50MP कैमरे के साथ iQOO 10 Pro फोन लॉन्च, तस्वीरों में देखें First Look
Also Read - iQOO 10 और iQOO 10 Pro फोन धाकड़ चार्जिंग स्पीड के साथ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन
Geekbench पर मिले ये स्कोर
फोन को गीकबेंच पर सिंगलकोर में 7,374 पॉइंट्स का स्कोर मिला है। वहीं, इसको मल्टीकोर में 17,142 पाइंट का स्कोर प्राप्त हुआ है। बता दें कि फोन को ये स्कोर पुरानी Geekbench 4 पर मिले हैं। नए Geekbench 5 पर यह फोन फिलहाल लिस्ट नहीं हुआ है।
Geekbench लिस्टिंग के मुताबिक, iQOO 10 Pro में ऑक्टाकोर प्रोसेसर मिलेगा। फोन के चिपसेट को कोडनेम Taro के साथ लिस्ट किया गया है, जो 3.19 GHz की पीक क्लॉक स्पीड को सपोर्ट करता है। इसके साथ Adreno 730 GPU मिलेगा। दूसरे शब्दों में कहा जाए तो यह फ्लैगशिप फोन Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 के साथ आएगा। फोन में 12GB तक RAM सपोर्ट और Android 12 OS मिलेगा।
मिलेंगे ये फीचर्स
iQOO 10 और iQOO 10 Pro को पहले चीनी सर्टिफिकेशन साइट 3C पर लिस्ट किया जा चुका है। लिस्टिंग के मुताबिक, iQOO 10 Pro में 200W फास्ट चार्जिंग फीचर मिलता है। वहीं, इसके बेस मॉडल में 120W फास्ट चार्जिंग फीचर मिलेगा।
फोन के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 2K AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। इस फ्लैगशिप फोन में 65W वायरलेस फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलेगा।
इसके कैमरे फीचर्स की बात करें तो iQOO 10 Pro में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा + 50MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा + 14.6MP का टेलीफोटो कैमरा दिया जाएगा। फोन के फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा।